scorecardresearch
 

19 साल से आतंकी की तलाश में केके मेनन, रोमांच से भरा Special Ops ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे साल 2001 में संसद भवन में हुए हमले के बाद पांच आतंकियों को मारा जाता है लेकिन इन हमलों का मास्टरमाइंड अभी भी बाहर है. ये आतंकी इसके बाद देश में हुए कई आतंकी हमलों में भी शामिल रहता है. मेनन इसके बाद डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक इस आतंकी को पकड़ने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
X
केके मेनन और विनय पाठक सोर्स हॉटस्टार/फ्राइडे स्टोरीटेलर्स
केके मेनन और विनय पाठक सोर्स हॉटस्टार/फ्राइडे स्टोरीटेलर्स

नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के आ जाने के बाद से ही फिल्मों को काफी चुनौतियां मिल रही है. बॉलीवुड के कई स्टार एक्टर्स और डायरेक्टर्स अब कई वेबसीरीज में भी काम कर रहे हैं. ऐसी ही एक वेबसीरीज है स्पेशल ऑप्स जिसमें के.के मेनन जैसे स्टार नजर आएंगे. इस वेबसीरीज को दि वेडनेसडे और स्पेशल 26 जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है.

हाल ही में इस वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है.फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे साल 2001 में संसद भवन में हुए हमले के बाद पांच आतंकियों को मारा जाता है लेकिन इन हमलों का मास्टरमाइंड अभी भी बाहर है. ये आतंकी इसके बाद देश में हुए कई आतंकी हमलों में भी शामिल रहता है. मेनन इसके बाद डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक इस आतंकी को पकड़ने की कोशिश करते हैं. मेनन ने इस फिल्म में एक रिसर्च और एनालिस्ट विंग एजेंट का किरदार निभाया है.

Advertisement

.

स्पेशल एजेंट्स की अद्भुत जिंदगी को इस वेबसीरीज में दिखाया जाएगा

एक प्रेस स्टेटमेंट में केके मेनन ने स्पेशल ऑप्स के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस वेबसीरीज के द्वारा इंडियन इंटेलीजेंस के किरदार को एक नए अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई थी. अंडरकवर एजेंट्स देश के हीरो होते हैं. वे सामान्य तरीके से अपनी लाइफ बिताने के बाद भी देश के लिए काफी खतरे मोल लेते हैं. स्पेशल ऑप्स के सहारे हम ऐसे ही एजेंट्स की कहानी दिखाने की कोशिश करेंगे जो भारत में कई हमलों का मास्टरमाइंड है.

इस वेबसीरीज में के.के मेनन के अलावा विनय पाठक, दिव्या दत्ता, मुजम्मिल इब्राहिम, मेहर विज, विपुल गुप्ता, परमीत सेठी, गौतमी कपूर, सना खान, शरद केलकर, केपी मुखर्जी, करण टेकर और सयामी खर जैसे सितारे नजर आएंगे. इस वेबसीरीज में आठ एपिसोड्स होंगे. ये वेबसीरीज 17 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement