scorecardresearch
 

एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर भड़कीं कविता कौश‍िक, कार ड्राइवर्स को लगाई फटकार

कविता कौश‍िक ने हाल ही में ट्वीट कर कुछ कार ड्राइवर्स को एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने के लिए फटकार लगाई है.

Advertisement
X
कविता कौश‍िक
कविता कौश‍िक

एफआईआर फेम कविता कौश‍िक सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. पॉलिट‍िकल हो या पर्सनल ओपिनियन कविता ट्वीट कर लोगों के साथ अपनी राय साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर के जर‍िए कुछ कार ड्राइवर्स को एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने के लिए फटकार लगाई है.

कविता ने एक वीडियो ट्वीट कर कार ड्राइवर्स को लताड़ लगाई है. इसी के साथ उन्होंने अपने पति रोनित बिस्वास द्वारा डांट पड़ने की बात भी बताई. वीडियो शेयर करते हुए कविता ने लिखा- 'ट्व‍िटर पे इंडिया का बीड़ा उठाने वाले अक्सर रियल लाइफ में सिर्फ हॉर्न बजाते हैं और पान चबाते हुए घूरते हैं. एक एंबुलेंस को जाने दो प्लीज...' इसी के साथ कविता ने यह भी लिखा- 'मुझे बीच सड़क पर सिनेमैटोग्राफर बनने के लिए पति ने डांट लगाई है.'

Advertisement

जैस्मिन भसीन ने बताई नागिन 4 छोड़ने की वजह, क्या शो में करेंगी कमबैक?

वहीं वीडियो में एक एंबुलेंस गाड़ियों के पीछे खड़ी नजर आ रही है. हॉर्न और साइरन की आवाजें आ रही है. इस बीच कविता अपनी रेड कलर की कार में बैठती हैं और कहती हैं कि 'मुझे डांट कर अंदर बिठा दिया गया है.'. इस वीडियो के बाद ही कविता ने ट्वीट कर कार ड्राइवर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

अमर अकबर एंथोनी के सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक इमेज, धर्मेंद्र भी आए नजर

उनके इस ट्वीट के बाद फैंस ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है. एक फैन ने कहा- चंद्रमुखी चौटाला को कोई डांट भी सकता है. वहीं एक फैन ने कहा- मुंबई की ट्रैफिक... एक फैन ने कहा- चंद्रमुखी चौटाला को वापस आना चाहिए? एक फैन ने लिखा- ये होती है असली देशभक्त‍ि और देश के प्रति अपना कर्त्तव्य.

बता दें कविता कौश‍िक उन एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं जिनके निशाने में ट्रोलर्स आते हैं. वे हर बार ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देती हैं. हाल ही में जब काम्या पंजाबी को उनकी दूसरी शादी के लिए ट्रोल किया गया था तब भी कव‍िता ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement