बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और यामी गौतम अपनी फिल्म उरी के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे. यह एपिसोड शनिवार रात 9.30 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा. शो पर कॉमेडियन कपिल, कीकू और चंदन प्रभाकर ने विकी कौशल के साथ जमकर मस्ती की. एक वीडियो ट्विटर पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें कीकू शारदा के चुटकुलों पर विकी हंस-हंसकर लोटपोट होते दिखे. शुरू में कपिल से चुटकुले कीकू के जोक्स पर भारी पड़ते नजर आए, लेकिन बाद में विकी को गुदगुदाने में कीकू बाजी मार ले गए.
कीकू शारदा विकी कौशल से पूछते हैं कि यदि उनके साथ दो लोग और खड़े होंगे तो हम उसे क्या कहेंगे. किसी के नहीं बताने पर कीकू जवाब देते हैं- विकी दो नर (डोनर). इस पर विकी हंस देते हैं. दूसरे जोक में कीकू पूछते हैं कि विकी कौशल की पीढ़ियों को हम क्या कहेंगे. जवाब नहीं मिलने पर कीकू जवाब बताते हैं- विकी पीढ़ियां. विकी कौशल यामी गौतम के साथ अपनी फिल्म उरी का प्रमोशन करने इस शो के सेट पर पहुंचे थे जहां न सिर्फ उन्होंने एन्जॉय किया बल्कि पब्लिक ने भी खूब ठहाके लगाए.
Don’t forget to watch the cast of #uri in #tkss tonight 9:30 pm on @SonyTV had great fun with my bro @vickykaushal09 n the very beautiful @yamigautam. Don’t miss it .. love u all 🙏 pic.twitter.com/9kbdhI39xa
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 12, 2019
केवी सम्मेलन में नजर आएंगे विकी-यामी
द कपिल शर्मा शो के अलावा विकी कौशल और यामी गौतम शनिवार को 'आज तक' के खास प्रोग्राम केवी सम्मेलन में नजर आएंगे. कुमार विश्वास के सवालों का जवाब देते हुए विकी बताएंगे कि वे भारतीय आर्मी की जब यूनिफॉर्म पहनते हैं तो किस तरह देशभक्ति से भर जाते हैं. यामी और विकी स्टारर इस फिल्म की बात करें तो यह भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. पहले ही दिन इसने 8 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की.
शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है. अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 5-6 करोड़ का कलेक्शन करेगी. मगर फिल्म ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है. शनिवार और रविवार को अग फिल्म ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई कर ले जाती है तो इसे एक शानदार शुरुआत माना जाएगा.#2019 begins with a bang... #UriTheSurgicalStrike embarks on a flying start... Should witness growth on Day 2 and Day 3... Fri ₹ 8.20 cr. India biz. #Uri
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
#KVSammelan के सेट पर फिल्म Uri: The Surgical Strike की टीम का धमाल!
देखिए रात 8 बजे, @DrKumarVishwas के साथ pic.twitter.com/jb01GBbL9a
— आज तक (@aajtak) January 12, 2019
Taiyaar ho jaayiye Bachcha Yadav ke 'jocks' se bhari ek dhamakedaar raat keliye! Dekhiye @YamiGautam aur @VickyKaushal09 ke saath #TheKapilSharmaShow, kal raat 9:30 baje. pic.twitter.com/mfbyiWIP3S
— Sony TV (@SonyTV) January 11, 2019