scorecardresearch
 

कनिका के सपोर्ट में आए क्लोज फ्रेंड, बोले- दोष देने की बजाय प्रार्थना करो

बता दें कि शुक्रवार को कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. उनका यूपी की राजधानी लखनऊ के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कनिका कपूर कुछ दिन पहले भारत पहुंची थीं और पार्टियों में भी शामिल हुई थीं.

Advertisement
X
कनिका कपूर
कनिका कपूर

कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव होने कईयों के लिए शॉकिंग है. उनके साथ पार्टी में शामिल होने वाले कई हस्तियों के अलावा कनिका के साथ काम कर चुके उनके साथी सिंगर भी परेशान हैं. अब कनिका के क्लोज फ्रेंड उनके सपोर्ट में आ गए हैं. उनका कहना है कि कनिका को अलग-थलग करने की बजाय उनके लिए प्रार्थना करें.

इकोनॉमिक्स टाइम्स से बातचीत में तनुज गर्ग (रागिनी एमएमएस 2 में कनिका के साथ किया काम) ने कहा- चिंता और भय का स्तर इस समय बहुत अधिक है और मैं देख सकता हूं कि कनिका कपूर पर गुस्सा क्यों निकाला जा रहा है. मैं सहमत हूं कि उन्हें एतिहात बरतनी चाहिए थी. लेकिन वो उनमें से नहीं है कि ऐसी चीजें जानबूझकर करें. जब उसे फ्लू जैसा फील हुआ तो उसने खुद स्थानीय अस्पताल में चेकअप कराया. ऐसे लोगों को अलग-थलग करने से अच्छा है कि हम उनके लिए प्रार्थना करें कि वो और जो भी लखनऊ में उनके संपर्क में आए वो तेजी से ठीक हो जाएं. उम्मीद है कि ये भी लोगों के लिए दोगुनी सावधानी बरतने का एक ट्रिगर होगा. ”

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. उनका यूपी की राजधानी लखनऊ के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कनिका कपूर कुछ दिन पहले भारत पहुंची थीं और पार्टियों में भी शामिल हुई थीं.

आलिया भट्ट के लिए फोटोग्राफर बने रणबीर कपूर, साथ देखा सनसेट

इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने की कोरोना से बचने की क्यूट अपील, वायरल हुआ वीडियो

कनिका पर जानकारी छिपाने का भी लगा आरोप

कनिका पर आरोप है कि वे लखनऊ एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी को चकमा देकर निकल गई थीं. उनके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. कनिका ने जानकारी छिपाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी ने आइसोलेशन में जाने के लिए नहीं कहा था. लखनऊ में उनके पूरे परिवार को अब आइसोलेशन में रख दिया गया है.

कहां-कहां गई थीं कनिका

कहा जा रहा है कि लंदन से बीते 9 मार्च को लखनऊ आने वाली कनिका कपूर ने उसी दिन गैलेंट अपार्टमेंट में एक हाई प्रोफाइल पार्टी दी थी. इसी पार्टी में कई हस्तियां शामिल हुई थीं. इसके बाद कनिका एक फाइव स्टार होटल में भी पार्टी के लिए गई थीं. उनके एक रिश्तेदार के यहां कानपुर जाने की भी खबर है.

कई लोगों ने खुद को किया आइसोलेट

Advertisement

उस पार्टी में कनिका के साथ शामिल होने वाली हस्तियों में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत, यूपी के हेल्थ मिनिस्टर आदि थे. कनिका का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इनमें से ज्यादातर सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं.

Advertisement
Advertisement