scorecardresearch
 

हैरानी नहीं होगी अगर भविष्य में प्रो-हिंदू कंटेंट के लिए दबाव डाला जाए: कबीर खान

कबीर खान से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड के डायरेक्टर्स और स्क्रिप्ट राइटर्स पर भी दबाव डालने की कोशिश की जा रही है? उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनसे अभी तक किसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है लेकिन ऐसी घटनाएं देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है.

Advertisement
X
कबीर खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सोर्स इंस्टाग्राम
कबीर खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सोर्स इंस्टाग्राम

हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नेटफ्लिक्स-एमेजॉन जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के बीच मुलाकात की खबरें सामने आईं थी. माना जा रहा था कि इस मुलाकात में आरएसएस ने इन प्लेटफॉर्म्स को रेग्युलेट करने की बात कही है और ऐसा भी कहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर केवल ऐसे ही कंटेंट को दिखाया जाए जो भारत की असली संस्कृति और कल्चर का प्रतिनिधित्व करता है.  

21वें जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में बजरंगी भाईजान और काबुल एक्सप्रेस जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. कबीर खान से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड के डायरेक्टर्स और स्क्रिप्ट राइटर्स पर भी इस तरह का दबाव डालने की कोशिश की जा रही है?

कबीर खान ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनसे अभी तक किसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है लेकिन उन्होंने माना है कि ऐसी घटनाएं देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें हैरानी नहीं होगी अगर उन्हें भविष्य में प्रो-हिंदू कंटेंट बनाने के लिए कहा जाए.

Advertisement

View this post on Instagram

The little master came to see us play cricket in England 🏏 😊 @ranveersingh @tahirrajbhasin @minimathur @83thefilm #Thisis83 #behindthescenes

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

अपने क्राफ्ट से प्यार, किसी से नहीं डर: कबीर खान

कबीर ने इस मामले में आगे कहा 'मुझे लगता है कि वे जानते हैं कि मेरी इस मामले में क्या प्रतिक्रिया होगी. मुझे तो अभी तक किसी ने अप्रोच नहीं किया है. लेकिन ये सच है कि हम आज के समय में ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां कुछ भी हो सकता है.'

हालांकि कबीर ने ये भी कहा कि वे जैसी फिल्में बनाना चाहते हैं, वैसी ही फिल्मों का निर्देशन करते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे किसी से किसी तरह का कोई डर नहीं है. आप अगर अपने क्राफ्ट से प्यार करते हैं और अपने सिनेमा में विश्वास करते हैं तो चीजें अपने आप ठीक होने लगती हैं.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कबीर फिलहाल रणवीर सिंह की फिल्म 83 को लेकर बिजी चल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर के अलावा कई सितारे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. बजरंगी भाईजान के बाद इस फिल्म को कबीर खान के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में शुमार किया जा रहा है. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement