इरफान खान स्टारर फिल्म ब्लैकमेल का ट्रेलर ऑउट हो गया है. ट्रेलर में इरफान और बाकी कलाकार ब्लैक कॉमेडी करते दिख रहे हैं. फिल्म की स्टोरी एक कॉमेडी थ्रिलर ड्रामा नजर आ रही है. फिल्म का फर्स्ट लुक काफी पसंद किया गया था.
ट्रेलर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया. इस ब्लैक कॉमेडी को डायरेक्ट किया है अभिनव राव ने.
Love and Lalach makes a person do crazy things. Presenting the #BLACKमेलTrailer, a dark comedy directed by acclaimed Director #AbhinayDeo. @irrfank @IamKirtiKulhari @divyadutta25 @OmiOneKenobe @TSeries #RDPMotionPictures Movie releasing on 6th April 2018.https://t.co/yjZ9zgUGdz
— Blackmail (@BlackmailFilm) February 22, 2018
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इरफान खान की एंट्री से होती है जो अपनी वाइफ को सरप्राइज देने के लिए ऑफिस से जल्दी घर आ जाता है. लेकिन वहां पर बीवी अपने लवर के साथ नजर आती है. अब इरफान के पास दो रास्ते हैं या तो बीवी और उसके आशिक को मार दे या फिर ब्लैकमेल करें. ट्रेलर के हिसाब से बाद में खुद इरफान भी ब्लैकमेलिंग के शिकार हो जाते हैं. इस दौरान कहानी में कॉमेडी के साथ हिंसा भी देखने को मिलती है. करीब ढाई मिनट का ट्रेलर प्रभावी बन पड़ा है.
Movie Review: सिंगल्स की डबल सीट जर्नी है ' करीब करीब सिंगल'
फिल्म को अभिनव राव ने निर्देशित किया है. इससे पहले वो डेल्ही-बेली जैसी फिल्म बना चुके हैं. इरफान खान के अलावा इस फिल्म में दिव्या दत्ता, कीर्ति कुलहारी और अरुणोदय सिंह भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है.