scorecardresearch
 

Blackमेल: सरप्राइज देने घर आया था पति, पत्नी किसी और की बाहों में, फिर...

इरफान खान स्टारर फिल्म ब्लैकमेल का ट्रेलर आॅउट हो गया है. ट्रेलर में इरफान और बाकी कलाकार ब्लैक कॉमेडी करते दिख रहे हैं. फिल्म की स्टोरी एक कॉमेडी थ्र‍िलर ड्रामा नजर आ रही है...

Advertisement
X
फिल्म ब्लैकमेल का सीन
फिल्म ब्लैकमेल का सीन

इरफान खान स्टारर फिल्म ब्लैकमेल का ट्रेलर ऑउट हो गया है. ट्रेलर में इरफान और बाकी कलाकार ब्लैक कॉमेडी करते दिख रहे हैं. फिल्म की स्टोरी एक कॉमेडी थ्र‍िलर ड्रामा नजर आ रही है. फिल्म का फर्स्ट लुक काफी पसंद किया गया था.

ट्रेलर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया. इस ब्लैक कॉमेडी को डायरेक्ट किया है अभिनव राव ने.

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इरफान खान की एंट्री से होती है जो अपनी वाइफ को सरप्राइज देने के लिए ऑफिस से जल्दी घर आ जाता है. लेकिन वहां पर बीवी अपने लवर के साथ नजर आती है. अब इरफान के पास दो रास्ते हैं या तो बीवी और उसके आशिक को मार दे या फिर ब्लैकमेल करें. ट्रेलर के हिसाब से बाद में खुद इरफान भी ब्लैकमेलिंग के शिकार हो जाते हैं. इस दौरान कहानी में कॉमेडी के साथ हिंसा भी देखने को मिलती है. करीब ढाई मिनट का ट्रेलर प्रभावी बन पड़ा है.

Advertisement

Movie Review: सिंगल्स की डबल सीट जर्नी है ' करीब करीब सिंगल'

फिल्म को अभिनव राव ने निर्देशित किया है. इससे पहले वो डेल्ही-बेली जैसी फिल्म बना चुके हैं. इरफान खान के अलावा इस फिल्म में दिव्या दत्ता, कीर्ति कुलहारी और अरुणोदय सिंह भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement