scorecardresearch
 

क्यों इरफान खान से 'नफरत' करते थे हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स, बताई थी ये वजह

इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर अपनी अंतिम सांसें लीं. अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें Colon infection हुआ था. डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी.

Advertisement
X
टॉम हैंक्स के साथ इरफान खान
टॉम हैंक्स के साथ इरफान खान

एक्टर इरफान खान के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. हर किसी की जुबां पर बस इरफान खान का ही नाम है. फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इरफान ने टीवी और बॉलीवुड में बहुत बड़ा योगदान दिया है. इसके अलावा इरफान हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए. उन्होंने एक्टर टॉम हैंक्स संग इंफर्नो की थी. टॉम हैंक्स भी इरफान से काफी इंप्रेस थे. उन्होंने इरफान की तारीफ भी की थी.

इरफान की तारीफ में टॉम हैंक्स ने क्या कहा था?

एक इंटरव्यू में इरफान की तारीफ में टॉम हैंक्स ने कहा था- 'ये कारण है कि मैं इरफान खान से नफरत क्यों करता हूं. मैं सोचता था कि इस कमरे में सबसे कूलेस्ट इंसान मैं हूं, और हर कोई मेरे कहे हर शब्द को तरजीह देता है. और मेरी उपस्थिति में हर किसी को थोड़ा डर लगता है. पर जब इरफान खान कमरे में चले आते हैं तो वे सबसे कूलेस्ट इंसान हैं. सभी लोग उनकी बातों को तरजीह देते हैं.'

जब केके मेनन ने किया था चैलेंज, 'एक्टिंग में इरफान खान जैसा कोई एक्टर दिखाएं'

जब कैंसर की बीमारी का पता चलने के बाद इरफान खान ने मान ली थी हार

गौरतलब है कि इरफान खान इंफर्नो, अ माइटी हार्ट, लाइफ ऑफ पाई, अमेजिंग स्पाइडर मैन जैसी फिल्में कर चुके हैं. वहीं टॉम हैंक्स की बात करें तो बता दें कि वो हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं.

Advertisement

इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर अपनी अंतिम सांसें लीं. अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें Colon infection हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया.

Advertisement
Advertisement