scorecardresearch
 

सरदार उधम सिंह बनते इरफान खान, खराब तबीयत के चलते विक्की कौशल को मिला रोल

शूजित सरकार फिल्म सरदार उधम सिंह के लिए इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन ये वो समय था जब इरफान की तबीयत उनका साथ नहीं दे रही थी. बाद में फिल्म में विक्की कौशल को ले लिया गया.

Advertisement
X
इरफान खान, विक्की कौशल
इरफान खान, विक्की कौशल

एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्टर का यूं अचानक अलविदा कह जाना सभी को कचोट रहा है. ये किसी सदमे से कम नहीं है. लेकिन अब ये एक सच्चाई है इरफान खान हमारे बीच नहीं हैं. वो ये दुनिया छोड़कर चले गए हैं.

सरदार उधम सिंह बनते इरफान खान

इरफान खान एक आला दर्जे के कलाकार थे जिन्होंने कई फिल्मों में ऐसा काम किया था कि मानो इस किरदार को उन्हीं के लिए गढ़ा गया हो. एक्टर ने ऐसा बेहतरीन काम किया था कि कई बार डायरेक्टर कहानी लिखने से पहले ही फैसला कर लेते थे कि इस फिल्म में इरफान खान को कास्ट किया जाएगा. ऐसी ही एक फिल्म थी सरदार उधम सिंह. इस फिल्म का निर्देशन इरफान के करीबी दोस्त शूजित सरकार कर रहे हैं. फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभाने के लिए शूजित की पहली पसंद इरफान खान थे. उनकी नजर में इस किरदार को सिर्फ वही बारीकी और समझदारी के साथ निभा सकते थे.

Advertisement

लेकिन बाद में ये रोल इरफान की जगह विक्की कौशल की झोली में गया. लेकिन इसके पीछे एक दूसरी ही कहानी छिपी है.

इरफान खान के निधन से गम में डूबे युवराज सिंह, बोले- इस दर्द और लड़ाई को मैं जानता हूं

इरफान की मौत से दुखी रामायण के राम-लक्ष्मण, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

विक्की को कैसे मिल गया रोल?

बता दें कि शूजित सरकार उधम सिंह के लिए इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन ये वो समय था जब इरफान की तबीयत उनका साथ नहीं दे रही थी. शूजित बताते हैं कि वो लंदन तक गए थे सिर्फ यही जानने के लिए इरफान की कैसी तबीयत है और अगर वो इस फिल्म में काम करना चाहते हैं. शूजित का इस रोल के लिए इरफान को कास्ट करने का बहुत मन था. लेकिन जब इरफान की तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ, शूजित ने इरफान का मोह त्याग विक्की को इस किरदार के लिए चुन लिया. फिल्म से विक्की का पहला लुक भी जारी किया जा चुका है. फिल्म अगले साल रिलीज की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement