बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. ग्लैमर हो, भव्यता हो या फिर रचनात्मकता, हर मायने में ये पार्टी बेहतरीन थी.
पार्टी में बॉलीवुड, कला, उद्योग और राजनीतिक क्षेत्र की तमाम नामी हस्तियां मौजूद थीं. करण जौहर, बंटी बच्चन, यश चोपड़ा, अनिल अंबानी और जावेद अख्तर समेत तमाम दोस्तों ने अपने-अपने अंदाज में बिग-बी की तारीफ के पुल बांधे और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
अनुष्का मनचंदा, सुमन श्रीधर और मोली देव ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से पार्टी में रौनक ला दी. पार्टी में अमिताभ का खुद का कोरियोग्राफ किया हुआ एक्रोबेटिक्स डांस ड्रामा भी हुआ. ये ड्रामा अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन की मधुशाला पर था, जिसने लोगों का दिल छू लिया.
इस अयोजन की खास बात यह रही कि उनकी पोती और अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली बेबी अराध्या भी स्टेज पर नजर आई. बेबी अराध्या सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही. बर्थडे केक को काटने के मौके पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ क्रीम कलर की ड्रेस में परी जैसी दिख रही 11 माह की अराध्या भी मौजूद थी.
बिग बी के 70वें जन्मदिन का 'महाजश्न'
करीब 800 लोगों की इस पार्टी में अबु जानी और संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों में चमक रहे बच्चन परिवार ने किसी भी मेहमान को अकलेपन का अहसास नहीं होने दिया.
पार्टी में एक से एक व्यंजन
अगर खाना-खजाने की बात करे तो वह उम्मीद से भी कहीं ज्यादा बढ़कर था. प्रसिद्ध शेफ्स मारुत सिक्का और ऋतु डालमिया द्वारा तैयार किया गया इटालियन खाना पार्टी की जान था. बेहद सुंदर अंदाज़ के साथ परोसे गए खाने के अलावा बिरयानी और सेलमॉन करी भी विशेष व्यंजनों में एक थी.
खाने में इटालियन और भारतीय व्यंजनों का मिश्रण लाजवाब था. आगरा के परांठे, लखनऊ के कबाब, अमृतसर के कुलचे और वाराणसी की चाट ने इस पार्टी को यादगार बना दिया. मारुत सिक्का ने बताया कि उन्हें पिस्ताचिओज़ चिकेन और मलाई पान काफी पसंद आया.