scorecardresearch
 

रियलिटी शो में भाग लेकर फंसे हरभजन

छोटे पर्दे के एक रियलिटी शो में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह द्वारा रावण की भूमिका निभाए जाने को अकाल तख्‍त ने गंभीरता से लेते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है.

Advertisement
X
हरभजन सिंह, मोना सिंह
हरभजन सिंह, मोना सिंह

छोटे पर्दे के एक रियलिटी शो में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह द्वारा रावण की भूमिका निभाए जाने को अकाल तख्‍त ने गंभीरता से लेते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है.

जत्‍थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि माथे पर तिलक लगाना, रावण की वेशभूषा धारण करना और सार्वजनिक तौर पर एक महिला के साथ थिरकना बहुत ही घृणित है. यह कई टीवी चैनलों पर दिखाया गया और सिख समुदाय इस तरह का व्‍यवहार कभी बर्दाश्‍त नहीं करेगा.

जत्‍थेदार ने कहा कि अभी तक अकाल तख्‍त के पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. वैसे कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है जिसके बाद हरभजन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement