scorecardresearch
 

बहनजी से बेब बनीं गुंजन मल्होत्रा

निर्देशक अमित खन्ना की फिल्म 'बदमाशियां' : फन नेवर एंड्स में गुड गर्ल फ्रेंड के रूप में नज़र आने जा रहीं गुंजन मल्होत्रा से दर्शक कई विज्ञापन फिल्मों के जरिये मिल चुके हैं. जिनमें वे बहन के रोल में नजर आईं, लेकिन अब वह कुछ हटकर करने जा रही हैं.

Advertisement
X
गुंजन मल्होत्रा
गुंजन मल्होत्रा

निर्देशक अमित खन्ना की फिल्म बदमाशियाः फन नेवर एंड्स में गुड गर्ल फ्रेंड के रूप में नज़र आने जा रहीं गुंजन मल्होत्रा से दर्शक कई विज्ञापन फिल्मों के जरिये मिल चुके हैं. ओरियो बिस्कुट के कॉमर्शियल में जहां वह रणबीर कपूर की बहन के रूप में नजर आई थीं वहीं ‘सिस्का एलईडी’ के कॉमर्शियल में इरफान खा न की बहन बनी थीं.

बहनों के किरदार में गुंजन मनोरंजन जगत को इतनी जंची कि बॉनी कपूर प्रोडक्शन में बनीं फिल्म ‘तेवर’ में अर्जुन कपूर की बहन के लिए भी गुंजन को ही चुन लिया गया. आम तौर पर बॉलीवुड में इमेज को खासा तवज्जो दी जाती है लेकिन गुंजन इस बात से हैरान रह गईं जब अमित खन्ना ने उन्हें अपनी फिल्म में बहन की बजाए गर्ल फ्रेंड के किरदार के लिए चुना.

अपने इस दिलचस्प अनुभव के बारे में गुंजन ने बताया, “अच्छा हुआ अमित मेरे पास बदमाशियां के लिए गर्लफ्रेंड का प्रस्ताव लेकर आये वर्ना मेरे दोस्त मुझे जगत बहन कहने लगे थे. वह अक्सर मुझसे कहते थे कि तुम इतनी बार बहन बन चुकी हो कि अब तुम्हें कोई इसके अलावा कुछ और देगा ही नहीं. हालांकि जब मुझे यह फिल्म मिली थी तभी भी उन्होंने मुझसे यही पूछा था कि अब आप किसकी बहन बनी हैं?

Advertisement

और मैंने उन्हें बड़े ही गर्व से कहा था कि एक्सक्यूज़ मी अब मैं किसी की बहन नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड बनी हूं. इनफैक्ट ऑडिशन के दौरान अमित सर ने भी मेरी खिंचाई करते हुए यही कहा था कि देखो हमने तुम्हें बहन जी से बेब बना दिया है. सच कहूं तो बहन हो या गर्ल फ्रेंड, एक्टिंग तो हर जगह करनी होती है लेकिन इस फिल्म का अनुभव ही मेरे लिए कुछ नया है. आपको शायद हंसी आये लेकिन जब से मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है तब से लेकर अब तक मैं अमित सर और विजय सर को ना जाने कितनी बार थैंक्स कह चुकी हूं.’’

Advertisement
Advertisement