scorecardresearch
 

गुड्डू की गन का टीजर मोशन पोस्टर रिलीज

कुणाल खेमू की फिल्म गुड्डू की गन का टीजर मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस मोशन पोस्टर को देखकर ही बात साफ हो जाती है कि फिल्म किस तरह की रहने वाली है.

Advertisement
X
फिल्म 'गुड्डू की गन'
फिल्म 'गुड्डू की गन'

कुणाल खेमू की फिल्म गुड्डू की गन का टीजर मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस मोशन पोस्टर को देखकर ही बात साफ हो जाती है कि फिल्म किस तरह की रहने वाली है.

फिल्म को डायरेक्टर जोड़ी शांतनु और शीर्षक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. दोनों इससे पहले फिल्म 'टेबल नं.-21', 'आ देखें जरा' और '3जी' जैसी फिल्में लिख चुके हैं. फिल्म की कोलकाता के कहानी वाशिंग पाउड सेल्समैन गुड्डू के इर्दगिर्द घूमती है. वे खुद को प्लेबॉय मानता है. फिल्म एडल्ट कॉमेडी है. फिल्म के साथ हॉट बंगाली एक्ट्रेस पायल सरकार बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

फिल्म में मॉडल अपर्णा शर्मा भी नजर आएंगी. फिल्म पूरी तरह से सेक्स और कॉमेडी का छौंक लिए हुए है. फिल्म 30 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.

देखें टीजर मोशन पोस्टर...

Advertisement
Advertisement