बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की नई फिल्म गेम ओवर धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी तक इसने अपनी जगह बॉक्स ऑफिस पर बनाई हुई है. इस जबरदस्त थ्रिलर फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 9 करोड़ की कमाई कर ली थी और अब दूसरे हफ्ते में भी इसकी कमाई ठीकठाक चल रही है.
तापसी पन्नू की इस फिल्म का टोटल बजट 9 करोड़ था. अब अपनी लागत वसूलने के बाद ये फिल्म मुनाफा कमाने की राह पर है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था. हिंदी भाषी जनता ने साउथ के मुकाबले इसे ज्यादा पसंद किया है. फिल्म ने दो हफ्ते में 9.49 करोड़ की कमाई कर ली है.
#GameOver [Week 2] Fri 47 lacs. Total: ₹ 9.49 cr. India biz. All versions... Language-wise breakup: #Hindi ₹ 3.89 cr, #Tamil ₹ 2.97 cr, #Telugu ₹ 2.63 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2019
#GameOver Fri 97 lacs, Sat 1.94 cr, Sun 2.04 cr, Mon 1.14 cr, Tue 1.07 cr, Wed 92 lacs, Thu 94 lacs. Total: ₹ 9.02 cr. India biz. All versions... Language-wise breakup: #Hindi ₹ 3.70 cr, #Tamil ₹ 2.81 cr, #Telugu ₹ 2.51 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2019
बता दें कि गेम ओवर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में दो से तीन किरदार हैं. लीड रोल में तापसी हैं. फिल्म में तापसी की अदाकारी शानदार है. फिल्म गेम ओवर को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बनाया है. इस फिल्म को जनता से प्यार मिलने के बाद तापसी ने कई बार अपने फैंस और दर्शकों का सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा किया है.
तापसी के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म बदला में देखा गया था. तापसी के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे. तापसी फिलहाल भूमि पेडनेकर के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख और अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में काम कर रही हैं.