scorecardresearch
 

FilmWrap: बिग बी के फॉलोअर्स हुए कम, 'पद्मावत' की BO पर बंपर कमाई

बॉलीवुड के मेगास्टार बिग बी के फॉलोअर्स की संख्या अचानक से हुई कम तो दूसरी तरफ विवादों में रही संजय लीला भंसाली ने कमाए 300 करोड़ रुपये. बी टाउन में और क्या रहा आज खास, जानें सारी ताजा अपडेट एक साथ...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण
अमिताभ बच्चन और पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड के मेगास्टार बिग बी के फॉलोअर्स की संख्या अचानक से हुई कम तो दूसरी तरफ विवादों में रही संजय लीला भंसाली ने कमाए 300 करोड़ रुपये. बी टाउन में और क्या रहा आज खास, जानें सारी ताजा अपडेट एक साथ...

कैसे घट गए अमिताभ के टि्वटर फॉलोअर्स? जानिए पीछे की असली कहानी

फैन और फॉलोअर्स का घटना किसी भी सेलेब्रिटी के लिए चिंता का विषय हो सकता है. अमिताभ बच्चन भी इससे अछूते नहीं हैं. जब उन्होंने देखा कि उनके टि्वटर फॉलोअर्स अचानक कम हो गए हैं तो वे हैरान हो गए. उन्होंने इसके लिए टि्वटर को जिम्मेदार मानते हुए एक नाराजगी भरा ट्वीट भी कर दिया, इसमें उन्होंने टि्वटर से अपना अकाउंट हटाने की बात कही है. अमिताभ ने टि्वटर पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'ट्विटर? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी? हाहाहाहा... यह मजाक है. समय आ गया है कि मैं आपसे अलविदा लूं. इस यात्रा के लिए शुक्रिया. समुद्र में और भी 'मछलियां' हैं, जो आपसे भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.'

Advertisement

दुनियाभर में जलवा, 'पद्मावत' की कमाई 7 दिन में 300 करोड़ के पार

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने जितनी जगह खबरों में बनाई उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है. 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफि‍स पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज करवा रही है. सातवें दिन तक फिल्म ने भारत में 155 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े को शेयर किया है.

एक्ट्रेस का आरोप-रिहर्सल के वक्त युवक ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज

साउथ की एक्ट्रेस अमाला पॉल ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. अमाला का आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्त‍ि ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया. उन्होंने चेन्नई की टी नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अमाला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह मलेशिया में होने वाले अपने एक शो के लिए डांस रिहर्सल कर रही थीं, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें अकेला पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा. अमाला को पहले लगा कि वह व्यक्ति उनके इवेंट से ही जुड़ा हुआ है. लेकिन बाद में उसने अजीब हरकतें कीं.

LFW 2018 में शाहिद-मीरा का Oops मूमेंट, दुपट्टे ने ऐसे बिगाड़ा खेल

Advertisement

बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बुधवार को लैक्मे फैशन वीक 2018 में डिजाइनर अनीता डोंगरे के लिए रैंप वॉक करते नजर आए. जहां LFW के मंच पर अब तक का सबसे क्यूट मूमेंट देखने को मिला. शाहिद पत्नी मीरा के साथ रोमांटिक कपल डांस कर रहे थे. इस दौरान मीरा का दुपट्टा उनके बालों में फंस गया. यह Oops मूमेंट सभी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया. इस ऊप्स मूमेंट को आप कुछ भी समझें, लेकिन यह बहुत ही क्यूट लग रहा था. जिस तरह से शाहिद पत्त्नी के साथ डांस कर रहे थे और पोज देते दिखे, दोनों की शानदार केमिस्ट्री साफ झलक रही थी.

मेघना- प्रिंस हैरी की रॉयल वेडिंग में ये खास काम करेंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ हाॅलीवुड का भी जाना-माना नाम बन चुकीं है. हाल ही में ब्रिटिश मीडिया के हवाले से खबरें आ रहीं हैं कि प्रिंस हैरी और मेघना मार्केल की शादी में पीसी ब्राइड्समेड बनेंगी.बता दें 'क्वांटिको' स्टार प्रियंका और मेगन की दोस्ती कुछ साल पहले एली वूमन इन टेलिविजन के एक वार्षिक भोज के दौरान हुई. उसके बाद से ही दोनों अभिनेत्रियां लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं.

Advertisement
Advertisement