scorecardresearch
 

Filmwrap: अमृता ने शेयर की अरबाज-मलाइका संग फोटो, नानी के साथ दिखे तैमूर

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी की दुनिया, बॉलीवुड, फिल्मी सितारों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

1. अमृता की शादी के 11 साल पूरे, थ्रोबैक फोटो में दिखे अरबाज-मलाइका

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अमृता अपने लुक के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. अमृता अरोड़ा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. साल 2009 में अमृता ने बिजनेसमैन शकील लदाक से शादी कर ली थी. अमृता की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे.

2. पहली बार एक गाने में साथ दिखीं जाह्नवी, आलिया, कटरीना अनुष्का, वीड‍ि‍यो

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. इरफान खान के फैन्स उनकी अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इरफान खान की फिल्म का गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर समेत अन्य एक्ट्रेस नजर आई हैं.

Advertisement

3. BHOJPURI HOLI SONG: निरहुआ के 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई 'आग', देखें वीडियो

होली के आने में एक हफ्ता भी नहीं बचा है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स के होली पर आधारित रोज नए गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में हाल में रिलीज हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav 'Nirahua') का नया गाना तहलका मचाए हुए है. रोजाना लॉन्च हो रहे होली पर भोजपुरी गानों की लिस्ट में दिनेश लाल यादव का यह गाना काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

4. कड़ी ट्रेनिंग के लिए तैयारी कर रही हैं कविता कौशिक, शेयर की तस्वीर

कॉमेडी सीरियल एफआईआर के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ बेबाक अंदाज में अपने विचारों को भी काफी शेयर करती रही हैं और उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब देती आई हैं. कविता ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में फैंस को बताया है कि वे कुछ दिनों में कड़ी ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगी.

5. नानी बबीता और मां करीना के साथ दिखे तैमूर, Photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लाखों फैन्स हैं. अभी करीना अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम में बिजी हैं. फिल्म में करीना कपूर पुलिसकर्मी के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement

6. अरबपति स्टार काइली जेनर का बोल्ड शूट वायरल, देखें तस्वीरें

हॉलीवुड सुपरस्टार काइली जेनर एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्ड फोटोज के चलते भी चर्चा में रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement