फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
1 हफ्ते के लिए Bigg Boss में आएंगे विंदू दारा सिंह, किसकी लगेगी क्लास?
बिग बॉस सीजन 13 कितना टेढ़ा और ट्विस्ट्स से भरा है इसका सबूत दर्शकों को पिछले तीन महीनों में बखूबी मिल चुका है. रियलिटी शो में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक्स-कंटेस्टेंट ने 2 हफ्ते बिग बॉस हाउस में रहकर गेम खेला. विकास गुप्ता के बाद खबरें हैं कि बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह भी सलमान खान के शो में फिर से एंट्री ले सकते हैं.
जवानी जानेमन पोस्टर: बाथरोब पहनकर फनी अंदाज में सैफ अली खान ने दिया पोज
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का करियर इन दिनों बढ़िया चल रहा है. सेक्रेड गेम्स के दोनों सीजन में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. सैफ इन दिनों फिल्मों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुंतलन बनाकर चल रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने कॉमिक जॉनर में भी खुद को काफी एक्सप्लोर किया है. उनकी अपकमिंग फिल्म जवानी जानेमन का नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में सैफ का फनी लुक देखते ही बन रहा है.
30 साल में 100 फिल्में देने के बाद एक्टिंग से क्यों दूर जाना चाहते हैं अजय देवगन
बॉलीवुड एक वर्सेटाइल एक्टर्स में शामिल अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 3 दशक से सक्रिय हैं. उन्होंने इस दौरान एक्शन से लेकर कॉमेडी तक का सफर तय किया है. इसके अलावा वे कुछ फिल्मों में बेहद संवेदनशील रोल्स भी प्ले कर चुके हैं. वहीं वे 90 के दशक के उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हैं जो अभी तक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं और जल्द ही ऐतिहासिक फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे.
शिकारा ट्रेलर: कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानी, जब अपने ही मुल्क में बन गए रिफ्यूजी
विधू विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म शिकारा का ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. इसे फॉक्स स्टार हिंदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. फिल्म में आदिल खान लीड रोल में हैं और सादिया लीडिंग लेडी का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों ही कलाकारों की ये पहली फिल्म है और इसे 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
दबंग 3 के विलेन से इम्प्रेस हुए सलमान, गिफ्ट में दी 2 करोड़ की लग्जरी कार
सलमान खान इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के साथ खास लगाव रखते हैं और वे अक्सर अपने को-स्टार्स और फ्रेंड्स को गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराते हैं लेकिन लगता है कि दबंग 3 में विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर किच्चा सुदीप इस मामले में काफी लकी साबित हुए हैं क्योंकि सलमान ने उन्हें बैक टू बैक दो खास गिफ्ट्स दिए हैं.