scorecardresearch
 

पवित्र रिश्ता फंड से पीछे हटीं एकता कपूर, सुशांत के परिवार ने उठाए थे सवाल

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा था कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता और मैं एक्टर के नाम पर कोई कॉमर्शिलाइजेशन नहीं चाहते हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड और उसके पोस्टर में सुशांत की तस्वीर इस्तेमाल किए जाने के बाद एकता कपूर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई हैं. ट्विटर पर #ShameOnEktaKapoor काफी ट्रेंड हुआ और करोड़ों लोगों ने इस मामले पर एकता को जमकर लताड़ लगाई. लोगों ने एकता कपूर को अमानवीय और लोगों की मौत से पैसा बनाने वाला बताया. अब इस मामले में एकता का बयान सामने आ गया है.

एकता कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये फंड तो मेरे द्वारा शुरू भी नहीं किया गया था, इसे Zee ने शुरू किया था और जरूरतमंद लोगों के लिए था, मैं किसी भी अन्य मेंटल अवेयरनेस फंड में हमेशा जी के साथ हूं जो वो करना चाहें, लेकिन इस मामले में मैं खुद को इस फंड से पूरी तरह अलग करना चाहती हूं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में उम्मीद है सच सामने आए."

Advertisement

बता दें कि इस मामले में न सिर्फ पब्लिक ने एकता कपूर जो जमकर ट्रोल किया था बल्कि सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. विशाल कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा- सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता और मैं एक्टर के नाम पर कोई कॉमर्शिलाइजेशन नहीं चाहते हैं. अगर लोग सुशांत का नाम लेकर कुछ कर रहे हैं तो ये प्रॉफिट कमाने के मकसद से नहीं होना चाहिए. परिवार ने सुशांत के नाम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी लाभकारी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है.

सुशांत के जीजा की चेतावनी, मेंटल हेल्थ के लिए एक्टर को ना बनाएं पोस्टर बॉय

बॉबी के इंडस्ट्री में 25 साल, बोले- ऐसे ही काम करते रहने के सपने देखता हूं

सुशांत को पोस्टर बॉय नहीं बनाएं

उन्होंने आगे लिखा- सुशांत के नाम पर किसी भी तरह की नॉन प्रॉफिट एक्टिविटी के लिए प्लीज सुशांत के पिता से लिखित में क्लीयरेंस ले लें ताकि आप कार्रवाई से बच सकें. मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए सुशांत को पोस्टर बॉय के रूप में इस्तेमाल ना करें. अगर परिवार को लगता है कि उन्हें किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा बदनाम किया गया है, तो वे कानूनी सहारा लेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement