डर हर किसी को लगता है और यह मायने नहीं रखता है कि वह कौन है. ऐसा ही कुछ हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'डोंट ब्रीद' देखने गए सेलिब्रिटीज के साथ भी हुआ.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां उपेन पटेल, संजय गुप्ता, डेजी शाह, रोहित धवन, जिजेल ठकरा, डीजे बानी, गौहर खान, मनीष गुप्ता, विकास भल्ला, विवान शाह, अनुपमा चोपड़ा और श्रुति सेठ डायरेक्टर फेदेह अल्वारेज की हॉलीवुड फिल्म 'डोंट ब्रीद' देखने गए थे. इन सभी हस्तियों ने इस मौके पर जो एक्सपीरियंस किया वो वाकई शॉकिंग था. दरअसल इन सभी सिलेब्स को एक डार्क रूम का एक्सीपिरियंस करने के लिए कहा गया और यहां जो हुआ वह देखने में वाकई मजेदार है. आप भी देखें: