बर्थडे हर इंसान के लिए काफी स्पेशल होता है. खासकर बॉलीवुड स्टार्स को बर्थडे सेलिब्रेट करने का इंतजार रहता है. हालांकि कई बार फिल्म की शूटिंग में बिजी होने की वजह से बॉलीवुड स्टार्स अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार दिशा पाटनी के साथ भी हो रहा है. दरअसल, 13 जून 2019 को दिशा पाटनी का 26वां जन्मदिन है. लेकिन बर्थडे के खास दिन एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी अपकमिगं फिल्म मलंग की शूटिंग में बिजी रहेंगी.
बर्थडे के प्लान के बारे में दिशा ने बताया कि वो अपने बर्थडे पर कोई ग्रैंड पार्टी ऑर्गेनाइज नहीं कर रही हैं. बल्कि वो अपने दोस्तों के लिए डिनर प्लान कर सकती हैं. वहीं, दिशा की मानें तो उन्हें लगता है कि उनकी उम्र अब बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली नहीं रही, वह काफी बड़ी हो चुकी हैं. दिशा ने बताया कि उन्हें यह भी याद नहीं कि आखिरी बार उन्होंने कब बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी.
इंटरव्यू के दौरान दिशा से जब पूछा गया कि क्या उनके करीबी दोस्त टाइगर श्रॉफ भी उनके बर्थडे डिनर में शामिल होंगे? सवाल पर दिशा ने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दी होगा, क्योंकि उन्होंने अभी तक कोई प्लान फाइनल नहीं किया है.
View this post on Instagram
दिशा ने कहा, 'फिलहाल मैं मलंग के लिए शूटिंग कर रही हूं. इसलिए मैं देर रात तक पार्टी नहीं कर सकती हूं. मैं सिर्फ दोस्तों के साथ डिनर करने जा सकती हूं. सच में मेरा कोई प्लान नहीं है. लेकिन मैं कुछ कह भी नहीं सकती हूं.'
इतना ही नहीं दिशा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि डाइट में चीटिंग करने के लिए उनका बर्थडे परफेक्ट दिन होता है. दिशा कहती हैं, 'बर्थडे के दिन मैं पूरा केक खा जाती हूं. यह मेरे लिए डाइट में चीटिंग करने का दिन होता है.'
वहीं, दूसरी और बर्थडे के दिन मलंग फिल्म की शूटिंग में बिजी होने की वजह से दिशा खुद को लकी मानती हैं. दिशा ने यह भी बताया कि भारत फिल्म की कामयाबी ने उनके बर्थडे को काफी स्पेशल बना दिया है.
बता दें कि दिशा पाटनी हाल ही में सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत में नजर आई हैं. अब दिशा की फिल्म मलंग को मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा के साथ कुणाल खेमू, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2020 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो सकती है.