एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में सुनील स्मोकिंग के खिलाफ खास मैसेज देते नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही स्मोकिंग ना करने की सलाह दी.
अनुभव ने दी स्मोकिंग ना करने की सलाह
अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा- मैंने तो छोड़ दी, कुछ तीस साल पी, भर भर के. मैं हमेशा युवाओं को कहता रहता हूं कि इसे ट्राई भी न करें. इसे छोड़ने के लिए आप सालों तक स्ट्रगल करते रहेंगे. हर स्मोकर जिन्हें मैं जानता हूं इसे छोड़ना चाहता है और छोड़ नहीं सकता है. अच्छी फिल्म है सुनील.
मैंने तो छोड़ दी। कुछ तीस साल पी। भर भर के। I keep telling youngsters don't even try it or you will keep struggling to quit for years. Every smoker I know wants to quit but can't.
Good film Sunil. https://t.co/Y73h1rlQaR
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) May 30, 2020
सुनील ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि सुनील ग्रोवर ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है उस वीडियो में वो एक डिश तैयार करते नजर आ रहे हैं. इस डिश को बनाने के लिए वो कैंडल का वैक्स, टॉयलेट क्लीनर, कीटनाशक डालते नजर आ रहे हैं. अंत में एक सिगरेट दिखाई जाती है. वीडियो में सुनील कहते हैं कि ये सिगरेट देखने में इतनी कूल लगती है कि पता ही नहीं चलता कि इसके अंदर इतने हानिकारक पदार्थ इस्तेमाल होते हैं. जिसे इसके बारे में पता चल गया वो तो इससे दूर ही रहेगा ना. तो प्लीज सिगरेट, तम्बाकू से दूर रहिए. और कैंसर से दो कदम आगे.
दिगांगना सूर्यवंशी ने किया अक्षय कुमार संग एड फिल्म में काम
मुंबई पुलिस की मदद को आगे आए सलमान, दान किए हैंड सैनिटाइजर
बता दें कि ये इंडियन कैंसर सोसाइटी की तरफ से शुरू की गई एक मुहिम है. सुनील ग्रोवर भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर सुनील के इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.