scorecardresearch
 

'हिंदू त्योहार पर क्यों नहीं करते विश', यूजर के सवाल पर दिलजीत दोसांझ ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर दिलजीत ने हाल ही में प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी थीं. उनके उस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्ट कर उन्हें भी बधाइयां दी थीं. लेकिन एक यूजर ने इस पोस्ट के लिए दिलजीत को ट्रोल करना ठीक समझा. यूजर ने ये सवाल उठा दिया कि दिलजीत हिंदू त्योहारों पर क्यों नहीं विश करते हैं.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. उनका क्यूट अंदाज सभी को खुश कर देता है. एक्टर भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से हमेशा जुड़े रहते हैं. लेकिन इस सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. हर बड़े सितारे को किसा ना किसी मौके पर ट्रोल किया गया है. अब नंबर दिलजीत दोसांझ का आ गया है.

यूजर का दिलजीत से सवाल- हिंदू त्योहार पर क्यों नहीं करते विश

सोशल मीडिया पर दिलजीत ने हाल ही में प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी थीं. उनके उस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्ट कर उन्हें भी बधाइयां दी थीं. लेकिन एक यूजर ने इस पोस्ट के लिए दिलजीत को ट्रोल करना ठीक समझा. यूजर ने ये सवाल उठा दिया कि दिलजीत हिंदू त्योहारों पर क्यों नहीं विश करते हैं. यूजर ने लिखा- कभी हिंदू त्योहार की भी बधाई दे दिया करो. अब दिलजीत ने इस यूजर को ऐसा जवाब दिया कि शायद इसके बाद वो कभी किसी को धर्म के नाम पर ट्रोल करने की कोशिश ना करे.

Advertisement
सिंगर का मुंहतोड़ जवाब

दिलजीत ने ट्वीट किया- कुछ तो शर्मा करले ये सब लिखने से पहले. अगर तुझे शर्म नहीं है तो मैं तुझे जवाब दे देता हूं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. अब दिलजीत का ये मुंहतोड़ जवाब सभी का दिल जीत रहा है. उन्होंने एक ही ट्वीट के जरिए उस यूजर की बोलती भी बंद कर दी और लोगों को भी बड़ा संदेश दिया. दिलजीत का ये ट्वीट वयारल हो गया है. फैन्स भी दिलजीत की बात का सपोर्ट कर रहे हैं और ट्रोल करने वाले यूजर पर निशाना साध रहे हैं.

जिया खान की मां का सूरज पर निशाना- हर दोषी कहता सत्य की जीत होगी

क्या सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ? सबसे पहले इसी सवाल का जवाब खोजेगी सीबीआई

वैसे हाल ही में दिलजीत उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कहा था कि उन्हें ये बात हजम नहीं हो रही कि सुशांत सुसाइड भी कर सकता है. उन्होंने उस समय सभी से अपील की थी कि धैर्य बनाकर रखा जाए. दिलजीत के उस ट्वीट पर भी कई फैन्स ने रिएक्ट किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement