scorecardresearch
 

दीप‍िका ने बनाया रणवीर का नया हेयर स्टाइल, देखकर याद आएगा जैपनीज हीरो

रणवीर सिंह ने जापानी एक्टर Toshiro Mifune की एक फिल्म से मिलता-जुलता हेयर बन बनाकर फोटो साझा की है. उनकी इस तस्वीर पर रणवीर के को-स्टार जिम सरभ ने ये कमेंट किया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण

एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर नया हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है. इसमें वे बन हेयर स्टाइल में देखे जा सकते हैं. रणवीर का ये हेयर स्टाइल और फोटो उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण ने ली है. दीप‍िका ने फोटो पर कमेंट कर अपनी फोटोग्राफी स्क‍िल के बारे में बताया. मजेदार बात ये है कि फोटो पर रणवीर के पद्मावत को-स्टार एक्टर जिम सरभ ने उनकी टांग खींची है.

रणवीर सिंह ने फोटो साझा करते हुए लिखा- 'हेयर बाई- दीप‍िका पादुकोण, Very Mifune in Yojimbo...मुझे पसंद आया. आपको क्या लगता है?' उनके इस कमेंट पर जिम सरभ ने मजाकिया अंदाज में लिखा- 'Yobimbo जैसा ज्यादा है'. जिम से पहले दीप‍िका ने भी कमेंट बॉक्स में लिखा था- 'फोटो किसने ली है...?'. दीप‍िका ने यह कमेंट सवाल के तौर पर नहीं अपनी फोटोग्राफी स्क‍िल पर एटीट्यूड दिखाते हुए लिखा था. जिम के अलावा मानवी गागरू और मीजान जाफरी ने रणवीर सिंह के इस हेयर स्टाइल को लाइक किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Hair by: @deepikapadukone Very Mifune in ‘Yojimbo’. I like it. What do you think?

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें रणवीर द्वारा लिखा गया 'Yojimbo' एक जापानी फिल्म है जिसमें एक्टर Toshiro Mifune ने इसी तरह का बन हेयर स्टाइल रखा हुआ है. अपने हेयर स्टाइल को उससे मिलता-जुलता हुआ बताते हुए रणवीर ने इसे भी वही नाम दिया है. रणवीर अपने हेयर स्टाइल और फैशन को लेकर हमेशा छाए रहते हैं. कई बार वे ट्रोल भी हुए हैं लेक‍िन रणवीर ने अपने इन यूनीक स्टाइल्स से लोगों को एंटरटेन ही किया है.

करीना-तैमूर संग मरीन ड्राइव आउटिंग पर गए थे सैफ, बताया क्यों नहीं पहना था मास्क?

अक्षय कुमार ने चुराया पत्नी ट्विंकल का मास्क, सोशल मीडिया पर यूं लगी क्लास

83 में साथ नजर आएंगे दीप‍िका-रणवीर

मालूम हो कि रणवीर सिंह और दीप‍िका ने इस लॉकडाउन में एक साथ अच्छा वक्त बिताया. दोनों कभी कुकिंग, कभी वर्कआउट और कभी स्क‍िन केयर करते हुए फोटोज और वीड‍ियोज साझा कर चुके हैं. वर्कफ्रंट पर रणवीर और दीप‍िका जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. इसमें रणवीर ने कप‍िल देव और दीप‍िका ने कप‍िल की पत्नी रोमी भाट‍िया का कैरेक्टर प्ले किया है. फिल्म से उनकी फोटो भी सामने आ चुकी है. अब फैंस फिल्म के रिलीज का इंजतार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement