बॉलीवुड में कई दशकों तक कोरियोग्राफी की उस्ताद रहीं सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. सरोज ने लंबे समय तक फिल्मी गानों में कोरियोग्राफी की. छोटे-बड़े कई स्टार्स के साथ काम किया. उस दौर में बॉलीवुड में करीब-करीब हर एक्ट्रेस के किसी ना किसी गाने की उन्होंने कोरियोग्राफी की. इस बीच, उन्हें करीना कपूर खान ने याद करते हुए अपनी यादें साझा की हैं.
करीना ने शेयर किया पोस्ट
करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उस वाक्या के बारे में बताया है जब सरोज खान ने उन्हें सबक दिया था. करीना लिखती हैं, ''मास्टर जी हमेशा मुझसे कहती थीं, पैर नहीं चला सकती तो फेस ही चला. उन्होंने मुझे यही सिखाया, डांस, मुस्कान और आंखों से मुसकुराने को कैसे एन्जॉय करते हैं. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता. जो उन्हें प्यार करता था उनके लिए डांस और एक्सप्रेशन फिर कभी पहले जैसे नहीं होंगे. आपसे प्यार है मास्टर जी, हम फिर डांस करेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'' सरोज खान बॉलीवुड में मास्टर जी, गुरु जी के नाम से भी मशहूर थीं.
View this post on Instagram
सनी देओल से संजय दत्त तक, सरोज खान के इशारे पर इन हीरोज ने किया डांस
एक ट्वीट से सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स में पैदा किया आत्मविश्वास, पोस्ट वायरल
इसी के साथ करीना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सरोज खान उन्हें डांस के मूव सीखा रही हैं. फोटो करीना की हिट फिल्मों में से एक जब वी मेट की है. करीना ये इश्क हाये गाने की कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. बता दें कि सरोज खान ने शुक्रवार को आखिरी सांस ली. उनका मुंबई के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
सरोज खान 71 साल की थी. सरोज का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ. काफी वक्त से उनकी तबियत खराब थी. इसी के कारण वो अस्पताल में भर्ती थीं. सरोज के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.