scorecardresearch
 

एवेंजर्स: एंड गेम में थैनौस को किस तरह खत्म करने की है तैयारी? एक्ट्रेस ने खोला राज

फिल्म के फैंस अब इस बात को लेकर खास तौर पर उत्सुक हैं कि कौन सा किरदार इस फिल्म में सबसे बड़े हीरो के तौर पर उभरेगा.

Advertisement
X
एवेंजर्स : एंड गेम
एवेंजर्स : एंड गेम

हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. एवेंजर्स की पिछली फिल्म एवेंजर्स: इंफिटी वार का खतरनाक अंत हुआ था जब थैनोस एक झटके में आधे यूनिवर्स को खत्म कर देता है और डॉ स्ट्रेंज, ब्लैक पैंथर, स्पाइडर मैन और स्कारलेट विच क्षणभर में ही मिट्टी में मिल जाते हैं.

फिल्म के फैंस अब इस बात को लेकर खास तौर पर उत्सुक हैं कि कौन सा किरदार इस फिल्म में सबसे बड़े हीरो के तौर पर उभरेगा. इनमें आयरन मैन, थॉर और कैप्टन अमेरिका जैसे सितारों का नाम प्रमुख तौर पर लिया जा सकता है. हालांकि इस फ्रेंचाइज़ी में ग्रैंड एंट्री के बाद से कैप्टन मार्वल ही सबसे प्रबल दावेदार हैं. माना जा रहा है कि कैप्टन मार्वल थैनौस जैसे खतरनाक विलेन को इस फिल्म में हराने का माद्दा रखता है.

Advertisement

लेट नाइट शो विद स्टीफन कोलबर्ट पर ब्रि लारसन ने मौजूदगी दर्ज कराई. लारसन को हाल ही में टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में भी शामिल किया गया था. लारसन ने इस फिल्म में कैप्टन मार्वल की भूमिका निभाई है. लारसन से पूछा गया कि मार्वल यूनिवर्स आखिर कैसे थानोस को खत्म करने का प्लान कर रहा है.

View this post on Instagram

Marvel Studios’ #AvengersEndgame stars @RobertDowneyJr, @BrieLarson, @Renner4Real, along with producer Kevin Feige and directors Anthony and Joe Russo greet fans at the Seoul Fan Event & Press Conference!

A post shared by Avengers: Endgame (@avengers) on

View this post on Instagram

On April 26, summer begins with the endgame. Get your tickets to Marvel Studios’ #AvengersEndgame now: [link in bio]

A post shared by Avengers: Endgame (@avengers) on

View this post on Instagram

Marvel Studios’ #AvengersEndgame stars Chris Evans, @ChrisHemsworth, @Renner4Real, Paul Rudd, along with producer Kevin Feige, executive producer Trinh Tran, and directors Anthony and Joe Russo greet fans at the Shanghai Fan Event!

A post shared by Avengers: Endgame (@avengers) on

उन्होंने कहा कि मैं प्यार के जरिए उन्हें खत्म करना चाहूंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे वाकई इस प्लान को लेकर गंभीर हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं प्यार से नहीं बल्कि मैं उन्हें पंच करने वाली हूं. इस फिल्म में ब्रि लारसन के अलावा रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस इवेन्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 26 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
Advertisement