scorecardresearch
 

Bollywood Shivratri Songs: बॉलीवुड के वो लोकप्रिय सॉन्ग्स जो हर साल महाशिवरात्रि पर मचाते हैं धूम

Bollywood Shivratri Songs: बॉलीवुड में शिवरात्रि को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है. यही कारण है कि भगवान शिव और महाशिवरात्रि को लेकर कई गाने भी लिखे गए हैं जिन्हें हर साल महाशिवरात्रि के त्योहार पर सुना जाता है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन

Bollywood Shivratri Songs: महाशिवरात्रि हिन्‍दू धर्म के प्रमुख त्‍योहरों में से एक है. इस दिन शिवालयों में शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर भक्‍त शिव शंकर को खुश करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में भी इस त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है. यही कारण है कि भगवान शिव और महाशिवरात्रि को लेकर कई गाने भी लिखे गए हैं जिन्हें हर साल महाशिवरात्रि के त्योहार पर भक्तों द्वारा सुना जाता है. जानते हैं ऐसे ही सॉन्ग्स के बारे में.

1. बम लहरी- (शोर इन दि सिटी) कैलाश खेर ने शंकर भगवान को समर्पित इस गाने को गाया है. उत्तर भारत के कांवड़ियों के बीच भी ये सॉन्ग काफी लोकप्रिय है. ये गाना फिल्म शोर इन दि सिटी का है. इस गाने को महाशिवरात्रि के दिन भी खूब बजाया जाता है.

Advertisement

2. बोलो हर हर हर (शिवाए)- अजय देवगन की फिल्म शिवाए भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन ना कर पाई हो लेकिन भगवान शिव पर आधारित ये सॉन्ग काफी लोकप्रिय है. इसे मोहित चौहान,सुखविंदर सिंह, बादशाह, मेघा और अनुग्रह ने मिलकर गाया है. वहीं इस सॉन्ग का म्यूजिक मिथुन ने दिया है.

 3. नमो नमो (केदारनाथ)- सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म केदारनाथ ना केवल सुपरहिट साबित हुई थी बल्कि इस फिल्म के म्यूजिक की भी काफी तारीफ हुई थी. फैंस के बीच 'नमो नमो' सॉन्ग ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. वहीं, गाने को आवाज़ अमित त्रिवेदी ने दी है. इस सॉन्ग को भी महाशिवरात्रि के दिन सुना जा सकता है.

4. जय जय शिव शंकर (आप की कसम)- राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माए गए इस गाने को आज भी क्लासिक सॉन्ग्स में शुमार किया जाता है. भगवान शिव से जुड़े किसी भी त्योहार पर इस सॉन्ग को जरुर बजाया जाता है. इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने मिलकर गाया है. इस गाने को आंनद बख्शी ने लिखा है वहीं आर.डी. बर्मन ने संगीत दिया है. दशकों बाद भी ये गाना भक्तों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है.

Advertisement

.

5. जय जय शिवशंकर (वॉर)- साल 2019 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर में भी भगवान शिव को एक गाना डेडिकेट किया गया है. गाने के बोल हैं 'जय जय शिवशंकर, मूड है भयंकर'. इस गाने को विशाल और शेखर ने कम्पोज किया है. ये सॉन्ग शिवभक्तों के बीच तो पॉपुलर है ही वहीं इस सॉन्ग में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ ने शानदार डांस भी किया है. इस फिल्म में वाणी कपूर भी नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement