scorecardresearch
 

...अगर ऐसी आदत रही तो सही नेता नहीं चुन पाएंगे: सुधीर मिश्रा

गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्‍म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने सभी को सलाह दी है. उन्‍होंने कहा है कि लोग कहते हैं कि फिल्में देखने जाएं तो अपना दिमाग घर पर छोड़कर आएं, लेकिन अगर आप ऐसी आदत बना लेंगे तो कभी सही नेता नहीं चुन सकेंगे.

Advertisement
X
सुधीर मिश्रा की फाइल फोटो
सुधीर मिश्रा की फाइल फोटो

गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में उत्‍साह का माहौल है. इस मौके पर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने भी अपना देशप्रेम जाहिर किया है. फिल्‍म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने इस मौके पर सभी को सलाह दी है. उन्‍होंने कहा है कि लोग कहते हैं कि फिल्में देखने जाएं तो अपना दिमाग घर पर छोड़कर आएं, लेकिन अगर आप ऐसी आदत बना लेंगे तो कभी सही नेता नहीं चुन सकेंगे.

गणतंत्र की अहमियत बताते हुए सुधीर ने कहा, 'तिरंगा फहराना एक जिम्मेदारी है. आपको समझना चाहिए कि यह आपका गणतंत्र है. फिल्म जगत के काफी लोग यह कहते हैं कि फिल्में देखने आएं तो अपना दिमाग घर पर छोड़कर आएं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप ऐसी आदत बना लेंगे तो कभी सही नेता नहीं चुन सकेंगे, इसलिए हर वक्त जागरूक रहिए.'

आम जनता को म‍हत्‍व मिले: रमेश सिप्‍पी
फिल्‍म निर्माता रमेश सिप्‍पी ने कहा कि जब तिरंगा लहराता है तो ऐसा महसूस होता है कि हम भारतीय हैं. उन्‍होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी (आप) नई सोच के साथ आई है और इसके आने से दूसरी पार्टियों को भी अपनी कमर कसनी होगी और कुछ करके दिखाना होगा. अब समय आ गया है कि आम जनता को महत्व दिया जाए.'

Advertisement

तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं: प्रसून जोशी
65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लेखक-गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि तिरंगा केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है. इसके साथ देश की भावनाएं जुड़ी हैं. तिरंगे के साथ देश को आजाद कराने वाले लोगों का इतिहास जुड़ा है. उन्होंने कहा, 'जब भी मैं तिरंगा फहरते हुए देखता हूं तो रोमांचित हो उठता हूं.'

हमें सोचने की जरूरत है: सुभाष घई
मशूहर फिल्म निर्माता सुभाष घई का कहना है कि गणतंत्र दिवस हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारा भाग्य लिखा गया था. हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम अपने संविधान तो सही तरीके से लागू कर रहे हैं.

शब्‍दों में जाहिर नहीं की जा सकती भावना: अनु मलिक
गीतकार अनु मलिक ने इस अवसर पर कहा कि झंडा फहराना एक बड़ी बात है. इस भावना को शब्‍दों में जाहिर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, 'जब हम राष्‍ट्रध्‍वज तिरंगा पकड़ते हैं तो हमारे जवानों द्वारा किया गया बलिदान याद आता है. आपने गौर किया होगा कि मेरे जो भी देशभक्ति गाने हैं वे सब हिट हुए हैं. फिर चाहे वह फिल्म 'बॉडर्र' से हो या 'रेफ्यूजी' से. मैं इस महान देश को सलाम करता हूं.'

Advertisement
Advertisement