scorecardresearch
 

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी बॉलीवुड की फिल्में? करण जौहर ने बताया

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल को प्रोड्यूस करने वाले करण जौहर ने फिल्म के डिजिटल रिलीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. करण जौहर ने इस मामले पर ट्वीट किया है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है. स्टार्स ने भी सरकार ने इस फैसले का समर्थन किया है. इसका दूसरा नजरिया है कि लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया में कई फिल्मों की रिलीज अटक गई है क्योंकि तमाम देशों में सिनेमाघर बंद हैं. फिल्म निर्माताओं के पास ऐसे में रिलीज डेट आगे बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है.

भारत में फिल्मों को लेकर चर्चा है कि अब कई बड़ी फिल्में OTT पर रिलीज की जाएंगी और उन्हें इसके लिए भारी राशि भी दी जा रही है. फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, मिमि, इंदू की जवानी, झुंड का नाम भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों में शामिल है. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल को प्रोड्यूस करने वाले करण जौहर ने फिल्म के डिजिटल रिलीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. करण जौहर ने इस मामले पर ट्वीट किया है. करण जौहर ने लिखा, 'मेरी सभी मीडिया के दोस्तों से गुजारिश है कि फिल्म के लोगों के प्रति किसी मान्यता पर न पहुंचें. ये व्यवसाय के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और झूठी खबरें केवल हालात खराब ही करेंगी. आधिकारिक खबर आने तक कृप्या इंतजार करिए. मेरी आपसे बस यही गुजारिश है.'

लॉकडाउन ने बढ़ाया ब्रह्मास्त्र का बजट, रणबीर-आलिया ने की फीस में कटौती!

रमजान के महीने में 'लॉकडाउन देवता' की आरती उतार रहीं हिना खान, वीड‍ियो

जाह्नवी कपूर की इस साल तीन फिल्में- गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही अफज़ाना और दोस्ताना 2 रिलीज होनी है. फिल्मों की रिलीज में देरी के देखते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा था, 'मेरी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल अप्रैल में रिलीज होनी थी और रूही अफज़ाना समर के अंत तक. हमें दोस्ताना 2 के शूट को भी इस महीने खत्म करने की उम्मीद थी और फिल्म इस साल रिलीज होनी थी. इसके बाद हमें तख्त की शूटिंग करनी थी.'

Advertisement
Advertisement