scorecardresearch
 

जय भानुशाली ने शेयर किया अपना अनुभव, ऐसे करते हैं बच्चों की देखभाल

जय भानुशाली पिछले साल एक बच्ची के पिता बने हैं और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर पिता बनने के लिए वह हर संभावित काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
जय भानुशाली
जय भानुशाली

बॉलीवुड एक्टर जय भानुशाली के फैन्स उनकी अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक जय ने अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है और अभी वह पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. जय भानुशाली अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखते हैं और इसकी जानकारी भी अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

ऋत‍िक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO

जय भानुशाली पिछले साल एक बच्ची के पिता बने हैं और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर पिता बनने के लिए वह हर संभावित काम कर रहे हैं. वह और उनकी पत्नी माही विज के दो और बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने पहले ही गोद लिया था.

View this post on Instagram

Babies cry at birth because it is the first time they experience separation from love..25th December my Birthday will be sharing you my baby @tarajaybhanushali 1st picture to the world super excited.. #babylove #babygirl #1stpicture @mahhivij #mothercare #mother #parenthood #parents #viral #trending #foryou #photographer @thelooneylens

Advertisement

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

IANS के मुताबिक, जय ने कहा, 'सबसे पहले मैं उठता हूं, अपनी बेटी का चेहरा देखता हूं, उसके साथ कुछ वक्त बिताता हूं और फिर वर्कआउट करने के लिए चला जाता हूं और अन्य दोनों बच्चों को अपने साथ पढ़ने बिठाता हूं. मैं उन्हें पढ़ाता हूं और उनका होमवर्क पूरा करने में उनकी मदद करता हूं, इसके बाद हम मिलकर कार्टून देखते हैं जहां वह शब्दावली भी सीखते हैं. मैं वास्तव में एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं.'

Panga Box Office Collection: पंगा की कमाई में उछाल, कंगना की फिल्म करेगी कमाल?

पिछले दिनों जय और माही दोनों टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आए थे. दोनों ने शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान के साथ फोटो भी शेयर किए थे. वर्क फ्रंट पर जय को पिछली बार जी 5 चैनल के वेब सीरीज परछाई में नजर आए थे. यह एक हॉरर वेब सीरीज है.

Advertisement
Advertisement