scorecardresearch
 

हर साल क्यों Bigg Boss में आने का ऑफर रिजेक्ट करते हैं शरद केलकर?

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए शरद ने बताया कि उन्हें हर साल बिग बॉस करने का ऑफर दिया जाता है.

Advertisement
X
शरद केलकर
शरद केलकर

बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है, जिसमें हर साल अलग-अलग इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी हिस्सा लेते हैं. फिलहाल टीवी पर बिग बॉस 13 चल रहा है, जिसने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. इस शो पर टीवी के कई फेमस एक्टर्स नजर आ चुके हैं. वहीं बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह जैसे बहुत से एक्टर्स अभी नजर आ रहे हैं.

हर साल बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत होने से पहले उसमें हिस्सा लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट सामने आती है. इस लिस्ट के सामने आने से पहले कई सेलिब्रिटीज के नाम का अंदाजा लगाया जाता है. शो के मेकर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई एक्टर्स को ऑफर देते हैं. खास बात ये है कि एक एक्टर सालों से बिग बॉस की लिस्ट में बना हुआ है, लेकिन उसे कभी शो पर लाने में मेकर्स कामयाब नहीं हुए.

Advertisement

शरद केलकर इसलिए ठुकराते हैं ऑफर

हम बात कर रहे है एक्टर शरद केलकर की. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए शरद ने बताया कि उन्हें हर साल बिग बॉस करने का ऑफर दिया जाता है. हालांकि अंत में वे हमेशा इस शो को ठुकरा देते हैं. उनका ऐसा करने का कारण भी जायज ही है. शरद का कहना है कि वे अपनी निजी जिंदगी को कैमरा से दूर रखते हैं और दिखावा नहीं कर सकते.

शरद ने ये भी कहा कि वे जैसे हैं वैसे ही रहना चाहते हैं और लोगों के सामने नकली बनकर नहीं आना चाहते. उनका कहना है कि वे 24 घंटे एक्टिंग नहीं कर सकते और जो नहीं है वैसा बनने की कोशिश भी नहीं कर सकते.

View this post on Instagram

एखाद्या कलाकरासाठी छत्रपति शिवाजी महाराजांच्या पेहरावात त्यांची देहबोली साकारण्याऐवढी भाग्याची आणि पवित्र गोष्ट कुठलीच नाही.... हर हर महादेव... 🙏🏼🙏🏼🙏🏼 Chhatrapati Shivaji Maharaj - Patthar se thokar toh sab khate hain, patthar ko thokhar maare woh Maratha! #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. #TanhajiTrailerOnNov19 @ajaydevgn @kajol #SaifAliKhan @omraut @sharadkelkar @bhushankumar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm #KrishanKumar

A post shared by Sharad Kelkar (@sharadkelkar) on

अजय देवगन संग कर रहे हैं काम

Advertisement

बता दें कि शरद केलकर जल्द ही अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शरद, छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान संग अन्य स्टार्स होंगे. तानाजी: द अनसंग वारियर, 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है और इसका क्लैश दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement