scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: शेफाली जरीवाला पर क्यों भड़कीं शिल्पा शिंदे? बताया सिद्धार्थ शुक्ला की कठपुतली

Bigg Boss 13 शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस के घर से निकलकर असीम रियाज पर उन्हें अप्रोच करने का आरोप लगाया था. शेफाली के इस बयान पर शिल्पा शिंदे एक्ट्रेस को लताड़ा है.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 13 से हाल ही में शेफाली जरीवाला एलिमिनेट हो गई हैं. घर से निकलने के बाद शेफाली कंटेस्टेंट्स को लेकर कई बड़े खुलासे कर रही हैं. लेकिन शेफाली जरीवाला के असीम रियाज के लिए दिए गए एक बयान ने बाहरी दुनिया में हलचल मचा दी है. अब बिग बॉस की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे ने शेफाली को गलत बयान देने पर लताड़ा है.

शेफाली ने असीम के बारे में क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने असीम रियाज पर एक बड़ा आरोप लगाया है. शेफाली का कहना है कि हिमांशी से पहले असीम ने उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की थी.  शेफाली ने कहा- असीम ने कभी सीधे तौर पर मुझे कुछ नहीं कहा, लेकिन घरवाले उसकी मंशा समझने लगे थे. हालांकि, मैंने असीम को शुरुआत में क्लियर कर दिया था कि मैं उससे बहुत बड़ी हूं. मैंने असीम को ये भी बता दिया था कि मैं शादीशुदा हूं और उसमें बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हूं.

Advertisement

BB 13: ये कंटेस्टेंट है शिल्पा शिंदे का फेवरेट, बताया क्यों करती हैं पसंद?

शिल्पा शिंदे ने शेफाली जरीवाला को क्या कहा?

असीम रियाज पर शेफाली के इस तरह का बयान करने पर शिल्पा शिंदे ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है. शिल्पा ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए बताया- ये पूरी तरह से बकवास है. शेफाली असीम को सिर्फ नेगेटिव दिखाने की कोशिश कर रही है.

View this post on Instagram

Wearing black is a lifestyle that not everyone can handle🖤 Outfit @payalkeyalofficial Styled by @saachivj Assisted by @sanzimehta777 . . . #ShefaliJariwalaBiggBoss13 #BiggBoss13 #BB13 #ShefaliJariwala @colorstv @biggboss13.colorstv @voot @endemolshineind @beingsalmankhan @base52.entertainment

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) on

शिल्पा ने आगे कहा- हम सभी जानते हैं कि गेम में शेफाली सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला की पपेट थी इससे ज्यादा कुछ भी नहीं. अभी असीम रियाज को शेफाली के इस बयान के बारे में पता भी नहीं है, लेकिन उसके फैन्स शेफाली को करारा जवाब देने के लिए काफी हैं.

सिडनाज बन गया है फेकनाज, कश्मीरा ने लगाई सबकी क्लास

शिल्पा ने ये भी बताया- मैंने कई एपिसोड ऐसे देखें हैं, जिसमें दोनों ही एक दूसरे को गले लगाते दिखाई देते थे. शेफाली असीम के खिलाफ है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो असीम के बारे में कुछ भी बोलेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement