scorecardresearch
 

'बबली' और 'लैला' गाने के लिए प्रेरणा बने Big B

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बॉलीवुड का प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले 'बॉम्बे टाकीज' में उन्हें समर्पित एक गीत पेश किया गया और अब 'शूटआउट ऐट वडाला' के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी अपनी फिल्म के दो गाने बिग बी से प्रेरित बताए हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बॉलीवुड का प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले 'बॉम्बे टाकीज' में उन्हें समर्पित एक गीत पेश किया गया और अब 'शूटआउट ऐट वडाला' के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी अपनी फिल्म के दो गाने बिग बी से प्रेरित बताए हैं.

अगर बबली बदमाश की बात करें तो इस आइटम सांग को 1981 की हिट फिल्म 'याराना' से प्रेरित होकर फिल्माया गया है. जबकि बिग बी के चार्टबस्टर 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने की ड्रेस से प्रेरित होकर जॉन अब्राहम ने शूटआउट ऐट वडाला का मशहूर सांग 'लैला तेरी ले लेगी' शूट किया है.

जॉन अब्राहम ने बिग बी के साथ 'विरुद्ध' और 'ऐतबार' जैसे फिल्मों में काम किया है. सफेद शर्ट, ब्लैक जैकेट और लाल स्टोल के साथ जॉन ने सनी लियोनी के साथ इस गाने पर धूम मचाई है.

अपने बिग बी प्रेम के बारे में संजय गुप्ता कहते हैं, 'हम शुरू से बच्चन साहब की फिल्में देखते आ रहे हैं. 'याराना' से 'सारा जमाना' और 'हम' फिल्म से 'जुम्मा चुम्मा' उनके यादगार गाने हैं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने गानों के जरिये उन गीतों की याद ताजा कर सका हूं.'

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स की संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में जॉन अब्राहम, कंगना रनोट, अनिल कपूर, रोनित रॉय, मनोज वाजपेयी, तुषार कपूर, सोनू सूद, महेश मांजरेकर और सिद्धांत कपूर जैसे कलाकारों के किरदार हैं.

फिल्म एक मई को रिलीज होने जा रही है. देखा जाए तो अमिताभ न सिर्फ महानायक हैं बल्कि एक ऐसा नाम भी हैं, जिससे हर कोई किसी न किसी रूप मे जुड़ने की हसरत रखता है.

Advertisement
Advertisement