scorecardresearch
 

सनकी दरोगा का First look जारी, रेपिस्ट के लिए जल्लाद बने रवि किशन

रवि किशन की अप‍कमिंग फिल्म सनकी दरोगा का फर्स्ट लुक जारी. सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म की कहानी.

Advertisement
X
रवि किशन की फिल्म सनकी दरोगा का पोस्टर
रवि किशन की फिल्म सनकी दरोगा का पोस्टर

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि‍ किशन अपनी अगली कड़क किरदार वाली फिल्म लेकर जल्द दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. रवि किशन बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर फिल्म सनकी दरोगा में लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है.

'सनकी दरोगा' में रवि किशन के साथ रोमांस करेंगी अंजना

सनकी दरोगा के पोस्टर में रवि किशन का दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार नजर आ रहा है. इस फिल्म में रवि कि‍शन बलातकारियों को उनके जुर्म के लिए खौफनाक सजा देते हुए दिखाए देंगे. फिल्म के पोस्टर की टैग लाइन में इस बात का जिक्र भी है. इसमें लिखा है- 'बलातकारियों के लिए दरोगा नहीं जल्लाद हैं हम.' इसके अलावा पोस्टर में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि सनकी दरोगा फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

Advertisement

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर किया है और फिल्म के टीजर लॉन्च डेट का खुलासा भी किया है. तरण ने लिखा है- रवि किशन बने प्रोड्यूसर, उनकी फिल्म सनकी दरोगा इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. बुधवार( 13 जून, 2019) को लखनऊ में इस फिल्म का टीजर लॉन्च होगा. इस फिल्म का निर्देशन किया है सैफ किड़वई ने.'

भोजपुरी फिल्म 'वांटेड' का ये गाना VIRAL, 18 घंटे में मि‍ले 18 लाख व्यूज

रवि किशन ना सिर्फ इस फिल्म के जरिए महि‍लाओं पर होने वाले जुर्म के खि‍लाफ आवाज उठा रहे हैं बल्कि अपने राइट अप्स के जरिए भी वह महि‍ला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने अपने एक आर्टिकल 'रवि की बात- हमारी बेटियां' को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement