बड़े पर्दे पर किस एक्टर की फिल्म ने किस एक्टर की फिल्म को पटखनी दी है ये तो हमें उस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चल जाता है, लेकिन उसी फिल्म ने छोटे पर्दे पर कैसा परफॉर्म किया है ये हमें पता चलता है उस फिल्म को टीवी पर मिली टीआरपी से. यहां हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की टक्कर के बारे में.
दरअसल सलमान खान की फिल्म भारत और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस किया है. कमाल की बात ये है कि दोनों फिल्मों के बिजनेस की कमाई तकरीबन बराबर ही रही है. लेकिन जब बात छोटे पर्दे पर परफॉर्म करने की हो तो सलमान खान की भारत ने अक्षय कुमार की मिशन मंगल को पटखनी दे दी है.
जी हां, Broadcast Audience Research Council (BARC) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सलमान खान की भारत को टीवी पर अक्षय कुमार की फिल्म से ज्यादा देखा गया है. सलमान की भारत का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 20 अक्टूबर को किया गया था और मिशन मंगल 25 अक्टूबर को पहली बार छोटे पर्दे पर प्रसारित की गई थी.
@RajatShikhar Data for Week 43: Hindi Movies Programmes .Looking for something more? visit https://t.co/CT4Nvm2Rub for custom data on TV viewership pic.twitter.com/NoimHoj3YT
— BARCIndia (@BARCIndia) November 4, 2019
कितनी रही टीआरपी?
बार्क द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सलमान की भारत को जहां 8.9 मिलियन लोगों ने टीवी पर देखा वहीं अक्षय कुमार की मिशन मंगल को महज 5.6 मिलियन लोगों ने ही टीवी पर देखा. दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगे और अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 पिछले दिनों ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है.