बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने लगातार हिट्स के चलते सर्खियों में हैं. कम बजट में ज्यादा कमाई वाली फिल्में देने के चलते डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स की नजर अब आयुष्मान की तरफ है. फिलहाल आयुष्मान ने फैमिली को समय देने के लिए फिल्मों और शूटिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया है.
आयुष्मान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान देते हैं. अब सोशल मीडिया पर भी इसका सबूत दिखाई दिया है. आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने दोनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि आयुष्मान हॉलीडे मूड में आ गए हैं. एक तस्वीर में आयुष्मान और ताहिरा किस भी कर रहे हैं. ताहिर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "He checks me out. I check him out. And we kiss...isliye merry Christmas (with my skinnier half @ayushmannk)."
View this post on Instagram
दोनों की तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमेंट करने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा का भी नाम शामिल है.
पिछले साल, ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर से डायग्नोस हुई थीं. उन्होंने अपनी इस बीमारी से जमकर लड़ाई की और अंत में इससे उभरकर निकलीं. ताहिरा ने कई बार कहा है कि उन्होंने कैंसर से जंग इसलिए जीती क्योंकि आयुष्मान उनके साथ थे. आयुष्मान को पिछली बार फिल्म बाला में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. क्रिटिक्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की थी.