scorecardresearch
 

शुभ मंगल सावधान का बनेगा सीक्वल, आयुष्मान खुराना इस किरदार में आएंगे नजर

आयुष्मान खुराना को अब बॉलीवुड का एक्सपेरिमेंटल बॉय कहा जाने लगा है क्योंकि उनकी फिल्में हटके होती हैं. अब वे शुभ मंगल सावधान के सीक्वल में मुख्य किरदार निभाएंगे.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना फोटो इंस्टाग्राम
आयुष्मान खुराना फोटो इंस्टाग्राम

आयुष्मान खुराना को अब बॉलीवुड का एक्सपेरिमेंटल बॉय कहा जाने लगा है क्योंकि उनकी फिल्में हटकर होती है. इन दिनों वो कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. 2017 में आयुष्मान ने शुभ मंगल सावधान में काम किया था. इस फिल्म की लोगों ने काफी तारीफ की थी. दर्शकों ने आयुष्मान की एक्टिंग के साथ साथ फिल्म की कहानी को भी खूब सराहा था. फिल्म इरेक्टाइल डिस्फंक्शन विषय पर आधारित थी. अब इसका सीक्वल बनने जा रहा है जिसका नाम होगा शुभ मंगल ज्यादा सावधान. इसमें आयुष्मान मुख्य किरदार निभाएंगे.

रिपोर्ट की मानें तो यह सीक्वल समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित होगा. इसका निर्देशन हितेश केवल्य करेंगे. फिल्म को लेकर आयुष्मान ने कहा, ''यह एक खूबसूरत कहानी है, जिसे आनंद एल राय अपनी फिल्ममेकिंग की स्टाइल में बेहतरीन तरीके से बताने वाले हैं, यह आपके दिल को छू जाएगी और आपके चेहरे पर एक मुस्कान छोड़ जाएगी.''

Advertisement

View this post on Instagram

Sometimes all you need is a chocolate. I mean it is an instant mood lifter 🍫I just happened to try the amazing #SilkHazelnut by @cadburydairymilksilk full of hazelnuts and yummy chocolate and I have to say it’s amazing! Have you tried it yet?

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

The moment is here! Proud to be the male face for @danielwellington India, a brand that truly reflects my own style. Also, absolutely loving my new watch! Visit www.danielwellington.com to find your personal favorites. #DanielWellington #DWIndia

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

फिल्म के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट की मानें तो कास्टिंग का काम चल रहा है. अगले साल की शुरुआत में इसके रिलीज होने की उम्मीद है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इस कहानी पर आधारित है कि जब एक रूढ़िवादी परिवार को यह पता चलता है कि उनका बेटा समलैंगिक है तो वे इसे कैसे लेते हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल अगस्त तक शुरू हो सकती है.

गौरतलब है कि आयुष्मान इन दिनों आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल फिल्म में व्यस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने बाला फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी थी. इस फिल्म में उनके अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी नजर आएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement