scorecardresearch
 

बैंकर है टीवी के राम अरुण गोविल का बेटा, जानें बेटी क्या करती है काम

अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फैमिली के बारे में भी बताया है. उनके बच्चे कहां रहते हैं और क्या कर रहे हैं इस बारे में उन्होंने बातचीत के दौरान बताया.

Advertisement
X
फैमिली के साथ एक्टर अरुण गोविल
फैमिली के साथ एक्टर अरुण गोविल

दूरदर्शन पर रामायण के वापस आने से जैसे सीरियल की कास्ट का स्टारडम फिर से वापस आ गया हो. लॉकडाउन की वजह से लोग दूरदर्शन पर रामायण को खूब देख रहे हैं. इसकी कास्ट के बारे में सोशल मीडिया पर लोग जानना चाह रहे हैं और उनके निजी जीवन के बारे में जानने क इच्छुक हैं. कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने राम के किरदार के लिए कोई सम्मान ना मिलने की बात कही साथ ही उन्होंने बातचीत के दौरान अपने परिवार के बारे में बात भी की.

अरुण गोविल ने एक्ट्रेस श्रीलेखा गोविल से शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. बेटे के नाम अमल है और बेटी का नाम सोनिया गोविल है. अरुण से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनके बच्चे क्या करते हैं. इसका जवाब देते हुए अरुण ने कहा- मेरा बेटा कॉर्पोरेट बैंकर है. मुंबई में है. हमारे साथ रहते हैं. उसके दो बच्चे हैं. बिटिया हमारी पढ़ने की शौक़ीन है. लन्दन से उन्होंने मास्टर्स किया है. अब वो बोस्टन चली गई हैं फिर से मास्टर्स करने.

Advertisement

रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की फोटो वायरल, कुछ इस अंदाज में आए नजर

कोरोना से जंग जीतने के बाद अब ब्लड डोनेट करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स

सम्मान ना मिलने पर जताई नाखुशी

बता दें कि अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें राम का रोल प्ले करने के लिए कोई भी सम्मान नहीं मिला. वे उत्तर प्रदेश से हैं और 50 सालों से महाराष्ट्र में रह रहे हैं. मगर उन्हें महाराष्ट्र और यूपी में से किसी सरकार से कोई भी सम्मान नहीं मिला. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके कई प्रशंसक एक्टर को सम्मान दिलाने के पक्ष में बातें करते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका मानना है कि अरुण गोविल अपने आप में ही देश के लिए एक सम्मान हैं.

Advertisement
Advertisement