scorecardresearch
 

कसौटी में प्रेरणा की मौत, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए शो के मजे

कसौटी जिंदगी की में अनुराग अपने प्यार यानी प्रेरणा को जान से मार देगा. शो में आने वाले इस ट्विस्ट से लगता है फैंस खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
प्रेरणा और अनुराग
प्रेरणा और अनुराग

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में आए इस नए ट्विस्ट ने फैंस को निराश कर दिया है. दरअसल, शो में आने वाले दिनों में अनुराग प्रेरणा की जान ले लेगा. प्रेरणा की मौत से फैंस परेशान हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी उड़ाया जा रहा है.

नए प्लॉट से नाराज फैंस

एक यूजर ने लिखा- चीप प्रोमोटिंग स्ट्रैटिजी. वहीं एक ने लिखा- बिल्कुल बकवास. वहीं एक यूजर ने लिखा- कभी तो चैन से जीने दो. क्या मांग रहे हैं हम?  हमारे अनुप्री के लिए इतना बेहरम क्यों. बस भी करो एक हद होती है. यहां तो बस सब हद से ज्यादा ही दिखाना है.

View this post on Instagram

Ek pyaar bhari kahani mein, kyon aaya maut ka mod? #AnuNePreKoKyonMaara #KasautiiZindagiiKay, 2nd March, at 8pm, only on StarPlus and Hotstar: bit.ly/KZKHotstar @iam_ejf @the_parthsamthaan

Advertisement

A post shared by StarPlus (@starplus) on

एक यूजर ने लिखा- ये 2020 है और आप अभी भी वो ही पुराना कॉन्सेप्ट दिखा रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- एकता मैम आप हमें शांति से नहीं रहने दोगी क्या? आप कुछ भी करिए अनुप्री हमेशा फोकस में रहेंगे. प्लीज कैरेक्टर्स के महत्व को कम मत करिए.

बॉक्स ऑफिस: 5वें दिन विक्की-आयुष्मान की फिल्म का कलेक्शन गिरा, 'थप्पड़' से कैसे बचेंगे?

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल ने शेयर की पोस्ट, बोलीं- बल्ले-बल्ले...

क्या है प्रोमो में?

प्रोमो में प्रेरणा अनुराग से कहती है कि ये ही होता है सच्चा प्यार, हम अलग हो जाते हैं और किस्मत फिर से हमें मिला देती है. तो अनुराग प्रेरणा से पूछता है कि प्यार करती हो मुझसे? तो प्रेरणा कहती हैं बहुत. फिर अनुराग कहता है कि मर सकती हो मेरे लिए? तो प्रेरणा कहती है हां. तो फिर अनुराग प्रेरणा से कहता है कि मरो और उसे बिल्डिंग से धक्का दे देता है. प्रेरणा की मौत फैंस के लिए काफी शॉकिंग है.

Advertisement
Advertisement