scorecardresearch
 

वीडियो: करीना कपूर खान के भाई की शादी में जमकर किया अनिल कपूर ने डांस

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में अनिल कपूर डीजे पर चढ़कर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अरमान जैन 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई और शादी में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों पहुंचे. शादी के दौरान ली गई तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऐसे ही एक वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को बेपरवाह डांस करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में अनिल कपूर को डीजे पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वह अपनी फिल्म 'राम लखन' के गाने 'वन टू का फोर' पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को ढेरों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. अरमान और अनीसा की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अरमान ने शादी में सफेद रंग की शेरवानी और गोल्डन कलर का सेहरा पहना.

Advertisement

View this post on Instagram

انيل كابور يرقص مع العريس ارمان جين على اغنية One two ka four 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🎤🎵 #armaanjain #armaankishaadi #anilkapoor #ramlakhan #onetwokafour #anissamalhotra #shaadi #shaadimubarak #weddingday #wedding #instagram #party #celebration #groom #dance #mumbai #sonamkapoor #jackieshroff #kareenakapoor #aishwaryarai #tarasutaria #aadarjain #بوليوود

A post shared by FatimaZahra& Malika (@bollywoodarab.fc) on

वहीं अनीसा ने लाल कलर का लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पहनी जो उन पर काफी जंच रही थी. बता दें कि अरमान और अनीसा की शादी में करीना कपूर खान, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और करिश्मा कपूर अरमान और अनीसा की शादी में शरीक हुए. करीना कपूर खान के बेटे तैमूर का एक वीडियो भी इस शादी से वायरल हुआ है. वीडियो में तैमूर पापा सैफ के कंधे पर चढ़कर डांस करते दिख रहे हैं.

बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो

आसिम रियाज के भाई ने सोनल को बोला- 'छपरी', सामने आई व्हाट्सऐप चैट

सैफ के कंधे पर चढ़कर नाचे तैमूर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. वीडियो में सैफ ने तैमूर को अपने कंधों पर बिठा रखा है. अब तैमूर अपने पापा के कंधों पर बैठे-बैठे ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं. तैमूर का ये क्यूट डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
Advertisement