scorecardresearch
 

वरुण धवन संग काम करने पर आलिया भट्ट को किस वजह से होता है अलग होने का डर

साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से डेब्यू करने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट की ऑन-स्क्रीन जोड़ी जितनी अच्छी है उतनी ही ऑफ-स्क्रीन दोस्ती भी.

Advertisement
X
कलंक में नजर आएगी वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी.
कलंक में नजर आएगी वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी.

साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से डेब्यू करने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट की ऑन-स्क्रीन जोड़ी जितनी अच्छी है उतनी ही ऑफ-स्क्रीन दोस्ती भी. वरुण के साथ काम करने को लेकर आलिया भट्ट ने बताया कि वरुण धवन के साथ काम करने पर उन्हें 'सेपरेशन एंजायटी' यानि अलग होने का डर रहता है.

पीटीआई से बातचीत में दोनों सितारों ने एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव साझा किए. वरुण ने बताया कि जब भी किसी फिल्म के सेट पर वे आलिया भट्ट से कनेक्ट होते हैं तो उनकी कनेक्ट‍िविटी का नतीजा ऑन-स्क्रीन दिखता है. वहीं आलिया ने कहा कि उनकी ऑन-स्क्रीन पेयरिंग का क्रेडिट वे दोनों नहीं ले सकते हैं. कहानी और डायरेक्टर के विजन के कारण ही पर्दे पर दोनों की परफॉरमेंस उम्दा हो पाती है.

Advertisement

View this post on Instagram

Zafar और Roop♥️ Seven days to go...🌟🌟

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

आलिया भट्ट ने वरुण धवन के साथ काम करने पर होने वाले सेपरेशन एंजायटी के बारे में भी खुलासा किया. आलिया ने कहा, "वरुण के साथ काम करने पर उन्हें यह डर रहता है कि फिर कब दोनों को साथ काम करने का मौका मिलेगा. लेकिन यह डर एक दो हफ्ते तक ही रहता है, क्योंकि कुछ दिनों बाद फिर वो दोनों साथ काम कर रहे होते हैं."

View this post on Instagram

Kalank Title Track - Out Tomorrow ♥️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

बताने की जरूरत नहीं कि पहली ही फिल्म से आलिया और वरुण की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद वरुण और आलिया ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हंप्टी शर्मा की दुल्हन‍िया में साथ काम किया. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला. वरुण और आलिया को उनके फैंस प्यार से 'वारिया' भी कहते हैं.

वरुण और आलिया चौथी बार फिल्म कलंक में साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म 1940 की पीरियड ड्रामा है जिसमें वरुण और आलिया एक अलग अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement