scorecardresearch
 

अमिताभ संग फिल्म कर चुके हैं सीरीज आर्या के बॉब, इन टीवी शो का भी रहे हिस्सा

मालूम हो कि वेब सीरीज में एलेक्स का अहम रोल है. वेब सीरीज में उन्होंने भगवत गीता को रैप में गाया भी है, जिसे लेकर वो काफी चर्चा में हैं. वेब सीरीज में भले ही उन्हें स्पेस कम दिया गया हो लेकिन उनके कैरेक्टर पर पूरा फोकस किया है.

Advertisement
X
एलेक्स और सुष्मिता सेन
एलेक्स और सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय बाद वो स्क्रीन पर नजर आई हैं. वेब सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज में सुष्मिता की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है. वेब सीरीज की खासियत ये है कि हर कैरेक्टर पर फोकस किया गया है. ऐसा ही एक कैरेक्टर है बॉब का, जो कि आर्या (सुष्मिता सेन) की बहन सौंदर्या का पति बना है. इस कैरेक्टर को एक्टर Alexx O'Nell ने निभाया है.

अमिताभ संग नजर आए एलेक्स

एलेक्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. एलेक्स कई हिंदी फिल्म और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. वो अमिताभ बच्चन संग भी काम कर चुके हैं. एलेक्स फिल्म चीनी कम में नजर आए थे. इस फिल्म में वो वेटर के किरदार में थे.

Advertisement

View this post on Instagram

The perfect shot, with perfect co-actors. Having now seen each of your full performances in Aarya, I’m overwhelmed with the talent and skill you three possess. It has been my honour performing with you 🤗 I miss you🤗 ・・・ #Repost @gargi_sawant29 ・・・ We tried so hard to get the perfect shot! . . . . @virtivaghani_ @alexx_onell @vivanguggal . . . . #aarya #webseries #Jaipur #chomu #sunsets #Aarya #AlexxONell #SushmitaSen #chandrachurSingh @disneyplushotstarvip @amitamadhvani #disneyplushotstarvip #Disney+HotstarVIP @endemolshineind @officialrmfilms @sandeipm @vinraw @mettatalent #mettatalent @madhvaniram #RamMadhvani #StillOnMyMind

A post shared by Alexx O'Nell (@alexx_onell) on

दुबई के मॉल में घूमते रहे सोनू निगम, बोले- यहां कोई पहचान नहीं रहा मुझे

जब करण के शो पर कृति सेनन ने सुशांत को कहा था सबसे टैलेंटेड एक्टर, Video

टीवी शो झांसी की रानी एलेक्स ने किया काम

वो Madrasapattinam फिल्म में भी दिख चुके हैं. इस मूवी में एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में थीं. वो हिट टीवी शो झांसी की रानी, ढूंढ लेंगी मंजिल हमें में भी नजर आएं. वो जो डूबा सो पार, जोकर, Chittagong, Urumi जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं. रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा की फिल्म मैं और चार्ल्स में एलेक्स का अहम रोल था.

Advertisement

मालूम हो कि वेब सीरीज में एलेक्स का अहम रोल है. वेब सीरीज में उन्होंने भगवत गीता को रैप में गाया भी है, जिसे लेकर वो काफी चर्चा में हैं. वेब सीरीज में भले ही उन्हें स्पेस कम दिया गया हो लेकिन उनके कैरेक्टर पर पूरा फोकस किया है.

Advertisement
Advertisement