scorecardresearch
 

बैड बॉयज का हिंदी रीमेक बनाएंगे रोहित शेट्टी! अक्षय-रणवीर को करेंगे कास्ट

रोहित शेट्टी ने बताया कि वे 2011 में बैड बॉयज का रीमेक बनाना चाहते थे लेकिन फिर वह अपना कॉप यूनिवर्स क्रिएट करने में लग गए. बता दें रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अब तक कुल चार फिल्में बन चुकी हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और अक्षय कुमार
रणवीर सिंह और अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह दोनों ही इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं. दोनों की फिल्में लगातार हिट हो रही हैं और दोनों के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. ऐसे में कैसा होगा अगर किसी फिल्म में ये दोनों कलाकार एक साथ काम करते नजर आएं? रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ये दोनों स्टार्स एक फिल्म में साथ काम करते नजर आ सकते हैं.

दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने हाल ही में बताया कि वह मशहूर हॉलीवुड फिल्म बैड बॉयज का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं और इसके लिए अपनी पसंदीदा स्टार कास्ट भी उन्होंने फाइनल कर ली है. नेहा धूपिया के चैट शो पर रोहित ने बताया कि अगर वह कभी बैड बॉयज का हिंदी रीमेक बनाएंगे तो वह इसमें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को साथ में कास्ट करेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Can’t wait? Tell me something I don’t know! Je mala mait nai te saaaaaanaaang !!!!!! 😆👮🏽‍♂👮🏽‍♂👮🏽‍♂💪🏾💪🏾💪🏾💥💥💥 #RohitShettyCopUniverse @ajaydevgn @akshaykumar @katrinakaif @saraalikhan95 @itsrohitshetty @karanjohar @reliance.entertainment @dharmamovies @rohitshettypicturez #CapeOfGoodFilms @tseries.official

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा कि बैड बॉयज उनकी पसंदीदा फ्रैंचाइजी में से एक है और उन्हें विल स्मिथ के साथ मार्टिन लॉरेंस की कैमिस्ट्री कमाल की लगती है. उन्होंने ये भी बताया कि वह साल 2011 में इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे लेकिन फिर वह अपना कॉप यूनिवर्स क्रिएट करने में लग गए. बता दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अब तक कुल चार फिल्में बन चुकी हैं.

 अदनान सामी को पद्मश्री मिलने से भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं- हमें गालियां दो, पाकिस्तानी को सम्मान

करण जौहर बोले- पद्म श्री डिजर्व करती हैं कंगना, फिल्म होगी तो जरूर कॉल करूंगा

लगातार बढ़ रहा कॉप यूनिवर्स

इनमें सिंघम, सिंघम-2, सिंबा और सूर्यवंशी शामिल हैं. सूर्यवंशी इस साल रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय, अजय, रणवीर एकसाथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म की कुछ झलकियां रोहित रिलीज कर चुके हैं लेकिन फैन्स को इंतजार है इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो का. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहे हैं और कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement