scorecardresearch
 

मिशन मंगल के लिए 'गुड न्यूज', महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म

अक्षय कुमार, विद्या बालन, शरमन जोशी, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों से सजी मिशन मंगल को रिलीज के 13 दिन बाद महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

Advertisement
X
मिशन मंगल में अक्षय कुमार
मिशन मंगल में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार लंबे समय बाद करीना कपूर खान के साथ फिल्म गुड न्यूज में काम करने जा रहे हैं, लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन मंगल' के लिए अच्छी खबर है. विद्या बालन, शरमन जोशी, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों से सजी मिशन मंगल को रिलीज के 13 दिन बाद महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है. मिशन मंगल इस साल कबीर सिंह, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और भारत के बाद बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी बन सकती है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 13 दिन में अब तक 174 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Advertisement

गौरतलब है कि 10 हिट देने के बावजूद अक्षय के खाते में अभी 200 करोड़ क्लब की कोई फिल्म नहीं है. वहीं उनके समकालीन एक्टर्स मसलन आमिर खान और सलमान खान के खाते में 300 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली कई फिल्में हैं - जिनमें पीके, बजरंगी भाईजान, दंगल और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में शामिल हैं.

View this post on Instagram

Bas ek din aur, phir sab mangal hoga! Book your tickets for #MissionMangal Now! Find us at your nearest theatres. @balanvidya @aslisona @taapsee @nithyamenen @iamkirtikulhari @sharmanjoshi @shaktijagan @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopeProductions

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

मिशन मंगल ने अक्षय कुमार के करियर में अब तक कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 29 करोड़ के साथ ही ये अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. इसके अलावा ये फिल्म 2.0 के बाद अक्षय के करियर की दूसरी फिल्म है जो सबसे तेजी से 150 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है.

अक्षय कुमार इस फिल्म के अलावा हाउसफुल 4, सूर्यवंशी, गुड न्यूज जैसी फिल्मों के चलते चर्चा में बने हुए हैं. वे दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी, कृति सेनन जैसे सितारों के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement