आयुष्मान खुराना पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में एक शानदार कलाकार के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं. वे बैक टू बैक कई हिट फिल्में दे चुके हैं साथ ही वे अपने स्टारडम को नए स्तर पर ले जाने में कामयाब रहे हैं. शायद यही कारण है कि उनकी अब बॉलीवुड के टॉप कलाकारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा के साथ अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ इंजॉय करते नजर आए.
दरअसल ट्विंकल की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें आयुष्मान ,अक्षय कुमार और ताहिरा समेत कई लोगों को देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ ही ट्विंकल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पोस्ट करते हुए लिखा, रोजमर्रा के सोमवार से कुछ अलग तरीके से करने का एक ही तरीका है कि आप ये देख लें कि आपने अपना पिछला वीकेंड कैसे मनाया है. ये है हमारी गेम्स नाइट जहां सभी विनर्स सामने खड़े हैं और सभी लूजर्स बैकसीट पर देखे जा सकते हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान और अक्षय दोनों के लिए ही पिछला साल जबरदस्त साबित हुआ है. दोनों सितारे इस समय बॉलीवुड के सबसे पावरफुल स्टार्स के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. जहां अक्षय मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज और केसरी जैसी हिट फिल्में देने में कामयाब रहे वही आयुष्मान ने पिछले साल बाला, आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम किया. इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. अक्षय अब फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं वही आयुष्मान के पास शुभ मंगल ज्यादा सावधान और गुलाबो सिताबो जैसे कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं.