scorecardresearch
 

5 साल में 600 करोड़ के निवेश की प्लानिंग, रिमोट एरिया में भी मल्टीप्लेक्स बनाएंगे अजय देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब खबर है कि अजय देवगन देश के दूरगामी इलाकों में नए मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए 600 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ और गाजीपुर में दो सिंगल स्क्रीन थियेटर्स को पहले से ही खरीदा हुआ है. अब वे देश के दूरगामी इलाकों में नए मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं. एक्टर अपने मल्टीप्लेक्स वेंचर NY Cinemas Llp में आने वाले 5 साल में 600 करोड़ का निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में अजय देवगन ने कहा- ''मेरा मकसद है कि मैं देश के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में 250 स्क्रीन्स ओपन करूं.'' अजय देवगन के मल्टीप्लेक्स वेंचर का पहला लॉन्च जून में मध्य प्रदेश के रतलाम में होगा. NY सिनेमा का खास मकसद रिमोट एरिया में लोगों को मॉर्डन थियेटर्स की सुविधा देना है. इसके अलावा अजय देवगन ने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Hogayi @dedepyaarde Release, Ab Toh Chup Hojao Dono!⁣ ⁣ Book tickets for the movie now, link in bio.⁣ ⁣ @tabutiful @rakulpreet #AkivAli ⁣ @tseries.official @luv_films #BhushanKumar #LuvRanjan @gargankur82

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

The countdown is on! 2 weeks until @dedepyaarde!⁣ ⁣ @tabutiful @rakulpreet #AkivAli⁣ @tseries.official @luv_films #BhushanKumar #LuvRanjan @gargankur82

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कॉमेडी मूवी दे दे प्यार दे सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें उनके अपोजिट रकुल प्रीत और तब्बू हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अजय देवगन से ज्यादा इंप्रेसिव तब्बू और रकुल प्रीत लगी हैं. दे दे प्यार दे का निर्देशन आकिव अली ने किया है. वहीं फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखी है.

इस साल अप्रैल में अजय देवगन की टोटल धमाल भी रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. दे दे प्यार दे के भी अच्छी कमाई की उम्मीद है. अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में तानाजी, RRR, गोलमाल 5, सिंघम 3 जैसी फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement