scorecardresearch
 

नागरिकता कानून पर बोले अजय देवगन, हिंसा की जरूरत नहीं

एजेंडा आज तक 2019 में अजय देवगन और काजोल ने शिरकत की. इवेंट में अजय ने देश में हो रही हिंसा पर बात की. उनका कहना है कि हिंसा से कोई फायदा नहीं होता है. साथ में बैठकर बातचीत कर मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

एजेंडा आज तक 2019 में बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल ने शिरकत की. इवेंट में अजय देवगन और काजोल ने अपकमिंग फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर, स्टारकिड्स की सोशल मीडिया ट्रोलिंग, फिल्मों से जुड़े किस्सों के अलावा देश में हो रही हिंसा पर भी बात की.

समाज में तनाव पर क्या बोले अजय देवगन?

इवेंट में अजय देवगन से मॉडरेटर सुशांत मेहता ने सवाल पूछा कि नागरिकता कानून Citizenship Amendment Act (CAA) पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? ऐसी धारणाएं आ रही हैं कि धर्म के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है. क्या आप इससे सहमत हैं? जवाब में अजय देवगन ने क्या कहा- मैं इस पर सहमत या असहमत होने वाला कोई नहीं हूं. मेरा बस ये कहना है कि ये लोकतंत्र है.

अजय ने कहा- ''जो लोग मानते हैं उनकी अपनी राय है और जो नहीं मानते उनका भी अपना ओपिनियन है. मेरा मानना है कि ओपिनियन रहनी भी चाहिए, इस पर बहस भी होनी चाहिए. लेकिन मुझे सिर्फ इतना लगता है कि बस वॉइलेंस नहीं होनी चाहिए. हिंसा से उस ओपिनियन का कोई फायदा नहीं होता है. साथ में बैठकर बातचीत कर मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए. ''

Advertisement

View this post on Instagram

Witness the moment history was created. Presenting the official #TanhajiTrailer2: link in bio #TanhajiTheUnsungWarrior @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar @sharadkelkar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

बकौल अजय देवगन- वरना ऐसी हिंसा में आम जनता को ही नुकसान होता है. मैं यहां पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. क्योंकि दोनों के अपने-अपने ओपिनियन होंगे, तो मैं बिना दोनों के विचार जाने इस पर फैसला नहीं ले सकता.'' वर्कफ्रंट पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी अगले साल जनवरी में रिलीज हो रही है. इसमेें अजय के साथ काजोल भी लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement