टीवी चैनल स्टार भारत पर जल्द आने वाला है नया सीरियल, जिसका नाम है “अकबर बीरबल”. इस सीरियल में एक्टर अली असगर के साथ नजर आएंगी अदिति सजवान और चारू आसोपा. स्टार भारत पर एक कॉमेडी शो जल्द आने वाला है. “अकबर बीरबल” नाम के इस शो में अकबर का किरदार निभाएंगे अली असगर, जोधा का रोल निभाएंगी अदिति सजवान और उनकी सौतन यानी हीरा बाई के किरदार में नजर आएंगी चारु आसोपा.
अपने नए सीरियल के बारे में आजतक से खास बात करते हुए अदिति ने बताया, “मैं इसमें जोधा का किरदार प्ले कर रही हूं और ये एक हिस्टोरिकल कॉमेडी शो है. इस सीरियल में जोधा जो है वो अकबर पर ही हुकुम चलाती है, उसे ताने मारती है और ये कॉमेडी से भरपूर होगा. इस सीरियल में जोधा सज-धज कर कॉमेडी करती नजर आएगी. शूटिंग की बात करें तो इस महीने के एंड तक सीरियल की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगस्त में ये ऑन एयर भी हो जाएगा.”
आगे अदिति ने बताया, “इसमें मेरी जो सौतन है हीरा बाई उसका किरदार चारू निभा रही है. इस सीरियल में अकबर जोधा और हीरा बाई के इर्द गिर्द कॉमेडी चलती रहेगी और दर्शकों को बहुत ही मजा आने वाला है.”
करियर पर ध्यान दे रही हैं चारु आसोपा
चारू आसोपा हीरा बाई का किरदार निभा रही हैं. ये शादी के बाद उनका पहला सीरियल होगा. इन दिनों चारू की पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ चल रहा है. इसके लेकिन वो अब अपने करियर पर फोकस कर रहीं है. अपने शो के बारे में बात करते हुए चारू ने बताया “लगभग 1 साल बाद मैं छोटे परदे पर वापसी कर रही हूं और इसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं, साथ ही साथ नर्वस भी हूं. मैंने इसका प्रोमो शूट किया और कैमरे के सामने आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा.”
आगे चारू ने कहा, “हीरा बाई के किरदार में मैं मेरे फैन्स के सामने आऊंगी और उम्मीद है मैं उन्हें हंसा पाऊं. वैसे इस कोरोना काल में शूट पर मैं सारे सावधानी के साथ जाती हूं और सेट पर भी सभी सावधानियां बरती जा रही है,”
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
एआर रहमान के बाद साउंड एडिटर का खुलासा, ऑस्कर जीतने के बाद काम मिलना हुआ बंद
बता दें की स्टार भारत पर आने वाले इस नए शो की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में जुलाई महीने के एंड तक शुरू हो जाएगी. अगस्त में ये सीरियल दर्शकों को हंसाने के लिए उनके टीवी स्क्रीन्स पर होगा.