लगता है अजय देवगन ऐक्शन स्टार के साथ ही डांसिंग स्टार कहलाने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं.
'बोल बच्चन' के 'चलाओ न' गीत में अजय देवगन ने अपने डांस के ऐसे तीर चलाए कि दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने 'सन ऑफ सरदार' में अपने इस हुनर में कुछ और चार चांद लगाए.
अब इसका विस्तार उनकी अगली फिल्म 'हिम्मतवाला' में दिखेगा. फिल्म के गाने 'ताकी ओ ताकी रे' में अजय देवबन कोरियोग्राफर फराह खान के इशारों पर जमकर नाच रहे हैं. इस गाने में वे फिल्म की हीरोइन तमन्ना के साथ हैं.
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है, 'यह अस्सी की दशक का डांस नंबर है और अजय डांस के स्टेप्स के साथ काफी कंफर्टेबल हैं.' 29 मार्च को रिलीज हो रही जीतेंद्र की फिल्म 'हिम्मतवाला' के इस रीमेक के डायरेक्टर साजिद खान हैं और वे फिल्म में भरपूर मसाला डालने की कोशिशों मे जुटे हैं.