आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत नॉन मेनस्ट्रीम फिल्म विकी डॉनर से की थी और वे आज भी लीक से हटकर फिल्में ही साइन कर रहे हैं. संवेदनशील सब्जेक्ट को एंटरटेन्मेन्ट का डोज देकर दर्शकों के सामने परोसने वाले आयुष्मान का ये फॉर्मूला काफी कारगर भी साबित हुआ है और उनकी पिछली 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही हैं.
आयुष्मान फिलहाल एक और फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे हैं जिसे लेकर भारतीय समाज में तमाम तरह की भ्रांतियां हैं. दरअसल वे शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में समलैंगिक लव स्टोरी को दिखाया जाएगा. आयुष्मान ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं इस महत्वपूर्ण फिल्म को सपोर्ट करना चाहता था और इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर जागरुकता फैलाना चाहता था. ऐसी फिल्में किसी भी समाज में इंडिविजुएलिटी को सेलेब्रेट करती हैं.
View this post on Instagram
LGBTQ समुदाय पर भी आयुष्मान ने रखी बात
एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि मैं एक छोटे शहर में पला-बढ़ा हूं और उस दौर में मुझे इन मुद्दों को लेकर खास जानकारियां नहीं थी लेकिन समय के साथ ही साथ एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी को लेकर मेरा नजरिया बेहतर हुआ है और मैंने ये एहसास किया है कि इस समुदाय के साथ कई स्टीरियोटाइप्स जुड़े हैं जिन्हें देखकर मुझे दुख होता है.
गौरतलब है कि आयुष्मान ने अंधाधुन, आर्टिकल 15, बाला, ड्रीम गर्ल जैसी कई हिट फिल्में कुछ समय में दी हैं और वे लगातार सेसेंटिव विषयों को चुटीले अंदाज में पेश करते हुए लोगों का मनोरंजन करते आए हैं. वही शुभ मंंगल ज्यादा सावधान की बात करें तो इस फिल्म को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को भूषण कुमार और आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. आयुष्मान के अलावा फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव, जीतेंद्र कुमार, मानवी गगरु काम कर रही हैं. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.