टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपने फिटनेस वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. योग के अलग-अलग और मुश्किल आसन करते हुए उनके ये योगा टिप्स फैंस को काफी पसंद है. हाल ही में वर्ल्ड ओशन डे यानी विश्व महासागर दिवस पर आशका ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे समुद्र किनारे योग करती नजर आ रही हैं.
आशका ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसमें वे समुद्र किनारे टॉपलेस होकर शीर्षासन करते देखी जा सकती हैं. उन्होंने अपना चेहरा समुद्र की ओर किया हुआ है और सिर के बल सीधे खड़ी नजर आ रही हैं. इस मुश्किल आसन को वे बखूबी कर रही हैं. बिना टॉप के आशका के इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वे सोशल मीडिया पर हर रोज फिटनेस को लेकर इस तरह के वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
लॉकडाउन में ये टीवी एक्ट्रेस भी हैं आश्का के साथ
मालूम हो कि आशका अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ गोवा में हैं. कपल यहां अपना योग सेंटर चलाते हैं. लॉकडाउन के दौरान आशका के साथ उनकी फ्रेंड टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता भी मौजूद रहीं. दरअसल, टीना 10 दिनों के लिए आशका और ब्रेंट के योग सेंटर आईं थी. लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया और टीना गोवा में फंस गईं. हालांकि टीना ने इस लॉकडाउन को काफी एंजॉय किया. उन्होंने योगासन करते हुए तस्वीरें भी शेयर की है.
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट आश्का कर रही हैं योग, शेयर की बोल्ड तस्वीरें
14 दिनों बाद खत्म हुआ रतन राजपूत का सेल्फ क्वारनटीन, ऐसे तैयार होकर मां से मिलीं
बात करें आशका गोराडिया के टीवी करियर की, तो बता दें सोनी चैनल पर आने वाले कुसुम सीरियल से आश्का ने पहचान पाई थी. इसके अलावा क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अकेला, कहीं तो होगा, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे, लागी तुझसे लगन, नागिन, नागिन 2, डायन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वे टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 6, फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 4 का भी हिस्सा रही हैं. आश्का ने 2017 में क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी कर ली थी.