scorecardresearch
 

राकेश शर्मा की बायोपिक में इस एक्टर ने ली शाहरुख खान की जगह!

राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहां से अच्छा को  Shah Rukh Khan के छोड़ने की खबरें हैं.  शाहरुख अभी फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

राकेश शर्मा की बायोपिक  'सारे जहां से अच्छा' की जब से घोषणा हुई है तब से सुर्खियों में हैं. पहले आमिर खान के फिल्म को करने की खबर थी लेकिन उन्होंने कई प्रोजेक्ट के चलते इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया और उन्होंने शाहरुख खान के नाम का सुझाव दिया. लेकिन अब खबरें हैं कि शाहरुख ने ये फिल्म छोड़ दी है. वो अब इसका हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. शाहरुख अभी फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.

बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, विक्की कौशल को इसका फायदा मिल रहा है. मेकर्स विक्की को शाहरुख की जगह कास्ट करने की तैयारी में हैं. उनका मानना है कि विक्की फिल्म के साथ न्याय करेंगे. हालांकि, इसको लेकर मेकर्स की ओर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

झंडा ऊँचा रहे हमारा। Happy Republic Day. Jai Hind! 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

🦓

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

Soiled Brat. 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

This was almost going to be a picture without a caption... #thestruggleisreal

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

इससे पहले 'सारे जहां से अच्छा' के राइटर अंजुम राजाबली से जब शाहरुख के फिल्म छोड़ने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ''ये सभी खबरें बेबुनियाद हैं. फेक हैं.'' देखना दिलचस्प है कि फिल्म में किस एक्टर को कास्ट किया जाएगा. बता दें कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी. गौरतलब है कि राकेश शर्मा पहले ऐसे भारतीय थे जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की थी.

बता दें कि शाहरुख हाल ही में फिल्म जीरो में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. इसमें अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अहम रोल में थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.   

Advertisement

Advertisement
Advertisement